Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन इन दिन फ़ेमस क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं. इसका 15वां सीज़न जारी है और ये वक़्त के साथ ही और मज़ेदार होता जा रहा है.
लोगों को करोड़पति बनाने वाले शो को और ख़ास बनाता है अमिताभ का शो को होस्ट करने का अंदाज़ वो कंटेस्टेंट को ऐसा फ़ील कराते हैं जैसे वो घर में हैं और किसी अपने से ही बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: KBC 15: अमिताभ ने हॉट सीट से पहले ही कंटेस्टेंट को दिए 1-1 करोड़ रुपये के चेक, जानिए ऐसा क्यों हुआ
KBC 15 के Episode 62 में भी ऐसा हुआ. इस एपिसोड में हॉट सीट पर थीं इप्सिता दास (Ipsita Das). ये भुवनेश्वर की रहने वाली हैं और एक सरकारी अफ़सर हैं. Big B ने उनका इस मंच पर स्वागत किया. इप्सिता दास को जब एक फ़िल्मों के बारे में सवाल पूछा गया तो जवाब देने के बाद बिग बी ने भी ख़ूब बातें की.
ये भी पढ़ें: KBC 15 के इस कंटेस्टेंट ने सबको रुला दिया, ये कहानी है इमोशनल करने वाली
12, 50000 रुपये का सवाल
उन्होंने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फ़िल्म पुष्पा (Pushpa) के फ़ेमस गाने श्रीवल्ली के बारे में बातें की. साथ ये बताया कि पहली बार उन्होंने देखा कि किसी की चप्पल उतर जाए तो वो भी वायरल हो सकती है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पूछा 12, 50000 रुपये का. सवाल था:
अक्टूबर 2023 में भारत के बाहर सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक का लोकार्पण समारोह किस जगह हुआ था? ऑप्शन थे:
A- कैंडी
B- न्यूजर्सी
C- मैनचेस्टर
D- सिडनी
कंटेस्टेंट ने दिया सही जवाब
इप्सिता दास ने थोड़ा सोचने के बाद सही उत्तर दिया. सही जवाब था ऑप्शन B. न्यू जर्सी. आपको बता दें कि, अमेरिका के न्यूजर्सी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर 2023 को हुआ था. रॉबिंसविले शहर का मंदिर आधुनिक युग में भारत के बाहर सबसे बड़ा हिंदू मंदिर कहा जाता है. ये मंदिर न्यू जर्सी के रॉबिंसविले की छोटी सी बस्ती में बना है. 183 एकड़ में फैले इस मंदिर का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था.
इस सवाल के जवाब के बाद अगला सवाल उनसे पूछा गया जिसका उत्तर उन्हें नहीं पता था. इस तरह इप्सिता ने गेम को क्विट करना ही सही समझा. वो KBC से पूरे 12 लाख 50 हज़ार रुपये लेकर अपने घर गईं.