Kaun Banega Crorepati 15 Junior Special: सोनी टीवी पर इन दिनों फ़ेमस टीवी रियलिटी शो KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) की धूम है. आजकल इसमें किड्स स्पेशल यानी KBC जूनियर चल रहा है.
हॉट सीट पर थीं श्रेयशी बनर्जी
इसमें देश भर से आए बच्चे अपने ज्ञान से करोड़पति बनने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. इसके लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी थीं ओड़िशा से आई श्रेयशी बनर्जी (Shreyashee Banerjee). उनके ज्ञान को देख शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान थे.
ये भी पढ़ें: KBC 15: आसान था सवाल, ऑडियंस के चक्कर में हार गया ये कंटेस्टेंट, आप दें सही जवाब
अमिताभ ने पूछ लिया कठिन सवाल
वो तड़ातड़ सवालों के जवाब देकर पहुंच गई थी पूरे 50 लाख रुपये के सवाल पर. मगर दिक्कत ये थी कि यहां तक श्रेयशी की सारी लाइफ़लाइन ख़त्म हो गई थी. इसलिए जब 50 लाख रुपये का सवाल पूछा गया तो वो मुश्किल में पड़ गईं.
ये भी पढ़ें: KBC 15: कंटेस्टेंट ने पूछ लिया पर्सनल लाइफ़ से जुड़ा सवाल, अमिताभ और दर्शक रह गए दंग
अमिताभ ने उनसे एक मुश्किल सवाल पूछ लिया. सवाल था: 1985 में जेक गार्न ने किस अमेरिकी अंतरिक्ष शटल पर एक कागज़ का विमान, अंतरिक्ष के माइक्रोग्रैविटी में उड़ाया था? ऑप्शन थे:
A- कोलंबिया
B- चैलेंजर
C- एंडीवर
D- डिस्कवरी
ये था सही जवाब
इस सवाल का जवाब उन्हें नहीं पता था, इसलिए वो हिचकिचा रही थीं कि जवाब दे या नहीं. तब उन्होंने शो छोड़ना ही सही समझा. इसलिए वो बस 25 लाख रुपये लेकर ही अपने घर लौट सकीं. जाते-जाते अमिताभ बच्चन ने उनको सवाल का सही जवाब बताया. सही जवाब था ऑप्शन D यानी डिस्कवरी.
KBC जूनियर में भी काफ़ी मज़ेदार कंटेस्टेंट आ रहे हैं. इस शो को भी लोग पसंद कर रहे हैं. यहां जो बच्चे आ रहे हैं वो बहुत ही ज्ञानी हैं. उनका टैलेंट देखकर लोग दंग रह जाते हैं. यही नहीं अमिताभ बच्चन भी उनके ज्ञान को देख हैरान रह जाते हैं.