Kaun Banega Crorepati 15: “कौन बनेगा करोड़पति” शो इस वक़्त ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हमेशा की तरह शो को होस्ट कर रहे हैं. करोड़पति बनने का सपना लिए तमाम कंटेस्टेंट हॉट सीट पर पहुंंच रहे हैं. KBC 15 के ताज़ा एपिसोड में Big B ने अपने संघर्ष के दिनों का क़िस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे वो एक कॉलेज में एडमिशन के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ साइकिल पर पहुंचे थे.
दरअसल, एपिसोड 66 में होस्ट अमिताभ ने ओडिशा के बालासोर के शेख अज़मत का हॉट सीट पर स्वागत किया. एपिसोड के दौरान बिग बी ने उनसे पूछा: “शेख सर, आप एक शिक्षक हैं. आप बच्चों को कौन सा विषय पढ़ाते हैं?”
कंटेस्टेंट ने कहा: “सर, मैं सब कुछ पढ़ाता हूं लेकिन मुझे गणित और भूगोल पढ़ाने में मज़ा आता है. बच्चों को गणित कठिन लगता है. इसलिए मैं नई तरकीबें और मनोरंजक तरीकों से पढ़ाने की कोशिश करता हूं, ताकि बच्चों को ये बोझ न लगे”
इसके बाद उन्होंने Big B को बोर्ड पर एक दिलचस्प मैथ्स की ट्रिक भी दिखाई, जिससे अमिताभ हैरान रह गए और उन्होंने कहा, “1956 में आप कहां थे? मैं गणित पढ़ रहा था और ये नहीं जानता था. अगर आप वहां होते तो मैं कुछ सीख पाता. मुझे लगता है कि आपका जन्म भी नहीं हुआ था. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे गणित समझ नहीं आता है.”
जब साइकिल से चंडीगढ़ पहुंचे अमिताभ बच्चन
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने संघर्ष के दिनों का क़िस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैंने यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई की. क्योंकि मुझे कहीं और एडमिशन नहीं मिल रहा था. मैं कुछ और जगहों पर गया. मुझे दिल्ली में एडमिशन नहीं मिला. तो, किसी ने मुझसे कहा कि मुझे ये चंडीगढ़ में मिल सकता है, इसलिए, मैं दिल्ली से साइकिल पर चंडीगढ़ गया.”
उन्होंने आगे कहा,” मुझे साइकिल चलाने में ज्यादा समय नहीं लगा. क्योंकि रास्ते में मैंने चंडीगढ़ जाने वाली बस को पीछे से पकड़ लिया और उसने मुझे पूरे रास्ते खींच लिया. आख़िरकार मैं वहां पहुंच गया. मगर फिर मुझे दिल्ली में बीएससी में दाखिला मिल गया,”
एक्टर ने आगे कहा, “45 मिनट के पहले लेक्चर में मुझे एहसास हुआ कि मैंने एक गलती कर दी है. साइंस एक भयानक विषय है. तो, मैंने तीन साल तक झेला और फिर वो किताब… इसे क्या कहा जाता है? गाइडबुक. मैंने इसे याद कर लिया और किसी तरह ग्रेजुएट हो गया. लेकिन मुझे कुछ भी याद नहीं है. तो, अगर मुझे आप मिल गए होते तो शायद मुझे अच्छी तरह से मार्गदर्शन मिलता.”
ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आप जानते हैं हिंदू मंदिर से जुड़े इस 12 लाख 50 हज़ार रुपये के सवाल का जवाब