किसी भी फ़िल्म की सफ़लता के लिए उससे जुड़ा उत्साह ज़रूरी होता है. ये कोई फ़ॉर्मूला नहीं है लेकिन ऐसा होना फ़िल्म के लिए अच्छा है. सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की आने वाली फ़िल्म केदारनाथ को लेकर लोगों के बीच पिछले एक साल से काफ़ी उत्सुकता थी.
इसकी शूटिंग शुरू होने से लेकर टीज़र आने तक किसी को नहीं पता था कि फ़िल्म में क्या होने वाला है.
टीज़र लगभग एक हफ़्ते पहले आया और बता गया कि इसमें आस्था, प्यार दोनों होंगे और केदारनाथ बाढ़ इसकी कहानी का मुख्य हिस्सा होगी.
फ़िल्म का ट्रेलर आ गया है और एक हिन्दू-मुस्लिम के बीच की प्रेम कहानी के अलावा इसमें एक खूबसूरत सा रिश्ता और है. एक पिट्ठू और केदारनाथ का. इस पिट्ठू का धर्म अलग है लेकिन उसका कर्म उसे केदारनाथ और भोलेनाथ के करीब रखता है.
सुशांत सिंह राजपूत एक पिट्ठू बने हैं, जो सामान और लोगों को ढो कर केदार बाबा के पास ले जाता है. सारा अली खान एक बड़े पुजारी की बेटी बनी हैं.
इसका एक गाना भी रिलीज़ हुआ था, जो काफ़ी सही है.
स्क्रिप्ट पर टिपण्णी फ़िल्म आने के बाद ही की जा सकती है लेकिन VFX थोड़े हल्के लग रहे हैं. नदी को हर वक़्त सफ़ेद दिखाना सबसे बड़ी चूक है.
बाकी बातें फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद, फ़िलहाल इसका ट्रेलर देखिये:
केदारनाथ को डायरेक्ट किया है अभिषेक कपूर ने, रिलीज़ डेट 7 दिसंबर है.