KGF की हीरोइन श्रीनिधि शेट्टी कुछ साल पहले तक थीं Accenture में इंजीनियर, अब बन गई हैं स्टार

Maahi

KGF Actress Srinidhi Shetty: कन्नड़ सुपरस्टार यश और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर फ़िल्म ‘KGF-2’ सिनेमाघरों में सफ़लता के झंडे गाड़ रही है. ये फ़िल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. पिछले 15 दिनों में इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. KGF-2 (हिंदी) ने बॉक्स ऑफ़िस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘बाहुबली’ को भी पछाड़ दिया है. इस फ़िल्म ने केवल 15 दिनों में ही 343 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 15 दिनों में ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड 943.82 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: KGF-2 Dialogues: सिनेमाघरों में सफलता के झंडे गाड़ रही ‘KGF-2’ के ये 11 डायलॉग भी झन्नाटेदार हैं

stuff

इस फ़िल्म में यश (Yash), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) के अलावा श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) भी अहम किरदार निभा रही हैं. फ़िल्म में उन्होंने डॉन की बेटी ‘रीना देसाई’ का किरदार निभाया है. श्रीनिधि शेट्टी ने ‘KGF-1’ की तरह ही ‘KGF-2’ में भी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. आज उनकी फ़ैंन फॉलोइंग काफ़ी बढ़ गई है. श्रीनिधि शेट्टी जल्द ही कई बड़ी कन्नड़, तमिल और तेलुगु फ़िल्मों में नज़र आने वाली हैं.

https://www.dailymotion.com/video/x7yjfe7

असल ज़िंदगी में कौन हैं श्रीनिधि शेट्टी 

श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) का जन्म 21 अक्टूबर 1992 को कर्नाटक के मंगलुरु में हुआ था. श्रीनिधि ने ‘श्री नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम स्कूल’ से पढ़ाई की है. इसके बाद मंगलुरु के ‘सेंट एलॉयसियस प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज’ से प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स किया. बाद में बेंगलुरु के ‘जैन विश्वविद्यालय’ से ‘बैचलर ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग’ की डिग्री हासिल की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई ख़त्म करने के बाद निधि एक सॉफ़्टवेयर कंपनी में नौकरी करने लगी थीं.  

KGF Actress Srinidhi Shetty

दोस्तों के कहने पर शुरू की मॉडलिंग

साल 2012 में श्रीनिधि जब सॉफ़्टवेयर कंपनी Accenture में नौकरी कर रही थीं, इस दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी. इसके बाद श्रीनिधि ने Clean & Clear द्वारा आयोजित ‘Fresh Face Contest’ में भाग लिया. इस दौरान वो टॉप 5 फ़ाइनलिस्टों में शामिल थीं. साल 2015 में श्रीनिधि ने ‘Manappuram Miss South India’ प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने ‘मिस कर्नाटक’ और ‘मिस ब्यूटीफुल स्माइल’ का ख़िताब अपने नाम किया. इसके बाद श्रीनिधि ने ‘Manappuram Miss Queen of India’ प्रतियोगिता में भी भाग लिया और फ़र्स्ट रनर-अप रहीं. इस दौरान उन्हें ‘Miss Congeniality’ का नाम भी दिया गया.

KGF Actress Srinidhi Shetty

KGF Actress Srinidhi Shetty

KGF Actress Srinidhi Shetty

जीत चुकी हैं ‘Miss Supranational’ का ख़िताब जीता

साल 2016 में श्रीनिधि ने ‘Miss Diva’ प्रतियोगिता में भाग लिया और ‘Miss Supranational India 2016’ का ख़िताब अपने नाम किया. इसके बाद साल 2016 में पोलैंड में आयोजित ‘Miss Supranational 2016’ प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और ख़िताब अपने नाम किया. उन्होंने इस प्रतियोगिता में ‘Miss Supranational Asia’ और ‘Oceania 2016’ का ख़िताब भी जीता. श्रीनिधि ये ख़िताब जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं.  

KGF Actress Srinidhi Shetty

मिलने लगे फ़िल्मों के ऑफ़र

Miss Supranational का ख़िताब जीतने के बाद श्रीनिधि शेट्टी को फ़िल्मों के ऑफ़र मिलने लगे. साल 2018 में श्रीनिधि ने प्रशांत नील द्वारा निर्देशित कन्नड़ फ़िल्म ‘KGF-1’ से अपने एक्टिंग करियर की धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद वो इसके सीक्वल ‘KGF-2’ में भी नज़र आईं.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या ख़ासियत है ‘KGF 2’ में कोहराम मचाने वाली रॉकी भाई की 100 साल पुरानी मशीन गन की

श्रीनिधि शेट्टी ने साल 2019 में सुपरस्टार विक्रम की तमिल एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म Cobra साइन की थी. ये फ़िल्म इसी साल रिलीज़ होने जा रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल