‘ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न-10’ टीवी पर आने वाला है, इस बार ये 10 लोग ख़तरों से खेलने के लिये तैयार हैं

Akanksha Tiwari

‘ख़तरों के खिलाड़ी’ 

इस शो के फ़ैंस के लिये ख़ुशख़बरी है. जल्द ही टीवी पर ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ सीज़न-10 की शुरूआत होने वाली है. मतलब एक बार फिर से टीवी पर ख़तरनाक स्टंट देखने के लिये तैयार हो जाइये. अब इस बार शो में कैसे-कैसे स्टंट कराये जायेंगे, ये तो शो की शुरूआत होने पर ही पता चलेगा. पर उससे पहले इस सीज़न के कंटेस्टेंट्स से मिल लीजिये. 

1. अदा ख़ान 

‘बिग बॉस’ और ‘नागिन’ के बाद अदा की अदायें अब ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ में देखने को मिलेंगी.  

theinstapic

2. करिश्मा तन्ना 

करिश्मा टीवी पर सास-बहू सीरियल्स के अलावा कई Reality Shows कर चुकी हैं. फिलहाल उनके स्टंट का इंतज़ार है. 

indiatoday

3. रानी चटर्जी 

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. देखते हैं रोहित शेट्टी के साथ उनकी Twinning कितनी मेल खाती है.  

indiatimes

4. धर्मेश सर 

टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक धर्मेश सर का करियर काफ़ी शानदार रहा है. इसलिये उन्हें अब इस शो में देखना अलग ही एक्सपीरियंस होगा.  

indiaentertainers

5. बलराज स्याल  

इस बार एंकर और कॉमेडियन बलराज सयाल भी ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ में ख़तरों से खेलते दिखाई देंगे. 

punjabkesari

6. आरजे मलिश्का  

मुंबई के लोगों पर अपनी आवाज़ का जादू चलाने वाली मलिश्का भी ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ में आ रही हैं. इस बार वो लोगों पर स्टंट का जादू चला सकती हैं. 

radioandmusic

7. अमृता खानविलकर 

अमृता खानविलकर मराठी एक्ट्रेस हैं और फ़िल्म ‘राज़ी’ में भी नज़र आ चुकी हैं.  

khabare

8. करण पटेल 

एकता कपूर के टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ से लोगों का दिल जीतने वाले करण पटेल शो का हिस्सा बनने वाले हैं. 

pinkvilla

9. शिविन नारंग 

शिविन टीवी शो ‘इंटरनेट वाला लव’ में नज़र आये थे और अब रोहित शेट्टी के साथ दिखाई देंगे. 

iwmbuzz

10. तेजस्वी प्रकाश  

‘स्वरागिनी’ और ‘पहरेदार पिया’ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली तेजस्वी भी ख़तरों से खेलने को तैयार हैं. 

indiatvnews

इनमें से आपका फ़ेवरेट स्टार कौन है? 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”