कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ़ KK: वो बॉलीवुड सिंगर, जिनकी आवाज़ के हिसाब से उनके लिए लिखे जाते थे गाने

Maahi

Bollywood Singer KK: अगर मैं आपसे ये पूछूं कि बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को जानते हो? तो आपके जवाब में सवाल होगा कि ये कौन है भाई? अगर मैं ये पूछूं कि KK को जानते हो, तो झट से जवाब आएगा कि KK तो मेरा फ़ेवरेट सिंगर है. ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ हो या फिर ‘यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है’ कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ़ KK का हर गाना दिल को छू जाता है. उनकी आवाज़ की मिठास और रेंज हर गाने को आइकॉनिक बना देती है. लेकिन अब ये आवाज़ हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं. 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर KK का निधन हो गया है.

Bollywood Singer KK

deccanchronicle

ये भी पढ़ें: ‘सिंगिंग रियलिटी शो’ में तो ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे ये 10 गायक, पर आज हैं बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर

असल ज़िंदगी में कौन थे KK?

दिल्ली में पले-बढ़े KK ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले 3500 जिंगल्स गाये थे. पहले दिल्ली के ‘माउंट सेंट मैरी स्कूल’ फिर ‘किरोड़ीमल कॉलेज’ में अपनी ज़बरदस्त आवाज़ का जादू बिखेरने वाले KK को पहला बड़ा मौका 1999 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए गाया सॉन्ग ‘Josh of India’ से मिला था. इसी साल उनकी एल्बम ‘पल’ रिलीज़ हुई जिसके दो गानों ‘यारो दोस्ती’ और ‘आप की दुआ’ ने के. के. को रातों रात स्टार बना दिया. ये गाने इतने हिट हुए कि उनको कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्मों में गाने के ऑफ़र मिलने लगे.

radioandmusic

Bollywood Singer KK

जब भी दोस्ती का ज़िक्र होता है, ‘यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है’ गाना न बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है. उनके इस गाने को आज भी ‘यूथ एंथम’ कहा जाता है.

शोले फ़िल्म का ‘ये दोस्ती’ और ‘यारो दोस्ती’ दो ऐसे गाने हैं, जिनके बजते ही टूटी हुई दोस्ती भी जुड़ने लगती है.

साल 1999 में KK को सलमान-ऐश्वर्या स्टारर ‘हम दिल दे चुके हैं सनम’ में पहली बार गाने का मौका मिला. ये फ़िल्म जितनी बड़ी हिट हुई उससे कहीं ज़्यादा KK का गाया गाना ‘तड़प- तड़प के‘ हिट हुआ. इसी गाने ने उन्हें बॉलीवुड का बड़ा सिंगर बनाया.

https://www.youtube.com/watch?v=q_8vy7BjLgo

साल 1999 से लेकर अब तक KK ने ‘कोई कहे कहता रहे’, ‘सच कह रहा है दीवाना दिल”आवारापन बंजारापन’, ‘तू आशिक़ी है’, ‘बस एक पल’, ‘सोणिये’, ‘आशाएं’, ‘तू ही मेरी शब है’, ‘अलविदा’, ‘ओ मेरी जान’, ‘आंखों में तेरी अजब सी अजब’, ‘ज़रा सी दिल में दे जगह’, ‘ख़ुदा जाने’ और ‘तू जो मिला’ जैसे कई सुपरहिट गाने गए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=PUuhmTrmCuk

Bollywood Singer KK

कई बॉलीवुड राइटर कह चुके हैं कि वो KK की आवाज़ के मुताबिक़ ही उनके लिए गाने लिखते हैं. ‘अलविदा-अलविदा’ हो या फिर ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ ये गाने सिर्फ़ और सिर्फ़ KK के लिए ही लिखे गए थे. ज़रा सोचिये कि ‘तड़प-तड़प’ गाने को शान या उदित नारायण और ‘अलविदा’ गाने को हिमेश गाते तो क्या ये दोनों गाने इतने हिट हो पाते? ये KK की आवाज़ का ही जादू है कि ये गाने आइकॉनिक बन गए.

न सिर्फ़ बॉलीवुड राइटर, बल्कि विशाल-शेखर जैसे म्यूज़िक डायरेक्टर भी अपनी हर फ़िल्म में एक ऐसा गाना रखते हैं, जिसे सिर्फ़ और सिर्फ KK गाते हैं. ‘झंकार बीट्स ‘ फ़िल्म का ‘तू है आसमा में’ हो या फिर ‘ओम शांति ओम’  फ़िल्म का ‘आंखों में तेरी’ गाना, विशाल-शेखर ने KK को हमेशा अपना लकी चार्म मानते हैं.

Bollywood Singer KK

मगर इतने बड़े सिंगर होने के बावजूद भी KK बेहद साधारण ज़िन्दगी जीते थे. मीडिया से अकसर दूर रहने वाले KK न तो किसी अवॉर्ड फ़ंक्शन में जाते हैं न ही किसी करोड़पति के बच्चों की शादी में गाते हैं. उनकी यूथ फ़ैन फ़ॉलोविंग आज भी उतनी ही है, जितनी 20 साल पहले थी. यही कारण है कि वो किसी करोड़पति के फ़ंक्शन में गाने केबजाय कम पैसों में किसी भी कॉलेज फ़ंक्शन में गाने पहुंच जाते थे.

Bollywood Singer KK

बॉलीवुड में इतने लम्बे समय से गाने के बावजूद कई बड़े म्यूज़िक डायरेक्टर KK को अंडररेटेड मानते थे. लेकिन जब-जब लोगों ने उन्हें कम आंकने की कोशिश की है KK ने अपने गानों से सबको चौंकाया है. उनकी यही क़्वालिटी उनको बॉलीवुड के अन्य सिंगर्स से अलग बनाती थी.

Bollywood Singer KK हिंदी के अलावा कई तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयाली फ़िल्मों में भी गाने गए चुके हैं. RIP KK….

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल