ये भी पढ़ें: Cannes Film Awards में बॉलीवुड क्वींस के स्टनिंग लुक्स को इन 15 ख़ूबसूरत तस्वीरों में देख लो
ऐसे में आइए जानते हैं आख़िर कितनी है दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ और वो किन ज़रियों से अपनी कमाई कर रही हैं- (Deepika Padukone’s Net Worth)
बिज़नेस
दीपिका पादुकोण व्यापार से भी पैसा कमाती हैं. साल 2017 में उन्होंने KA Enterprises LLP नाम की फ़र्म की स्थापना की थी. कुछ सालों में उन्होंने Bellatrix Aerospace, Drum Foods International Pvt. Ltd, BluSmart, FrontRow जैसे स्टार्टअप्स में निवेश किया है. इसके अलावा उनका All About You नाम का फ़ैशन लेबल भी है, जिसका Myntra पर एक ऑनलाइन स्टोर है. कुल मिलाकर, उनका निवेश 35 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.
एक फ़िल्म के लिए करती हैं इतना चार्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 314 करोड़ रुपये है. वो एक फ़िल्म के लिए लगभग 15 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
ब्रांड्स के प्रचार से भी आता है कमाई का बड़ा हिस्सा
रियल स्टेट प्रॉपर्टीज़
दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई में कई संपत्तियों की मालिक हैं. दोनों वर्तमान में मुंबई के आलीशान Beaumonde Towers में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर पर एक्ट्रेस ने 16 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसके अलावा, पादुकोण ने सेम बिल्डिंग की 30वीं मंज़िल पर अपने पेरेंट्स के लिए भी एक फ़्लैट ख़रीदा है, जो क़रीब 40 करोड़ रुपये का है. उनके पास मुंबई के खार इलाके में एक विशाल बंगला भी है. इसके अलावा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अलीबाग में एक घर में भी निवेश किया है, जो क़रीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
लग्ज़री कारों का कलेक्शन
दीपिका पादुकोण के गैरेज में कई महंगी कार हैं. उनके कलेक्शन में एक 1.86 करोड़ रुपये की Mercedes-Maybach S500, 89.90 लाख रुपये की ऑडी Q7, 1.58 करोड़ रुपये की ऑडी A8 L और 46.50 लाख रुपये की एक मिनी कन्वर्टिबल शामिल है. (Deepika Padukone’s Net Worth)