ब्रिटेन शाही परिवार में इस भारतीय लड़की की क्यों हो रही तारीफ़? राजा की ताजपोशी से है कनेक्शन 

Vidushi

King Charles III Coronation : महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के निधन के बाद उनके बेटे चार्ल्स तृतीय महाराजा बन गए थे. हालांकि, आधिकारिक रूप से उनकी ताजपोशी अब 6 मई को होगी. महारानी एलिज़ाबेथ 70 सालों तक रानी की गद्दी पर विराजमान रही थीं. उनके निधन के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स तृतीय ये गद्दी संभालेंगे. ब्रिटेन के साथ ही ये पूरी दुनिया के लिए बड़ा इवेंट है. इस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि ब्रिटेन के शाही परिवार में जब किसी को राजा चुना जाता है, तो उसकी ताजपोशी कैसे की जाती है.

जैसा कि इस इवेंट को लेकर तैयारियां पूरे चरम पर हैं, इस दौरान हमें ये पता चला है कि पश्चिम बंगाल के एक गांव की फ़ैशन डिज़ाइनर प्रियंका मलिक ने राजा तृतीय की ताजपोशी के अवसर पर उनकी पत्नी रानी कैमिलिया के लिए एक ड्रेस डिज़ाइन की है. आइए आपको इनके बारे में थोड़ा बता देते हैं.

ये भी पढ़ें : जितनी रॉयल है ब्रिटेन की फ़ैमिली, उतनी ही रोचक उनकी ये 7 अजीबो-ग़रीब फ़ूड हैबिट्स हैं

कौन हैं प्रियंका मलिक?

प्रियंका मलिक एक फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. वो पश्चिम बंगाल के गांव सिंगुर से हैं, जो कोलकाता से 50 किलोमीटर की दूरी पर है. वो 29 साल की हैं और उनके पस मिलान, हार्वर्ड और स्टेनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की डिग्री है. वो UK की रॉयल कॉमनवेल्थ सोसायटी की मेंबर भी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, महारानी कैमिला की ओर से ब्रिटिश शाही परिवार ने उन्हें एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने महारानी कैमिलिया के लिए ड्रेस डिज़ाइन भेजने के लिए धन्यवाद दिया है.

https://www.instagram.com/p/Cp9gDdUvZHs/

क्या लिखा है लेटर में?

इस पत्र में लिखा है, “मैं आपको रानी के लिए ड्रेस डिज़ाइन भेजन के लिए उनकी तरफ़ से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. महामहिम को ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि आप उनके बारे में इस तरह से सोचेंगे और हमें अपने स्केच भेजने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी. आप बहुत टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. ये रानी की तरफ़ से उसका शुक्रिया है.

ये भी पढ़ें : छुरी-कांटा छोड़ो, इंग्लैंड के शाही परिवार के ये 17 टेबल मैनर्स सीखने में ही 7 जनम चले जायेंगे

रानी पहनेंगी प्रियंका की डिज़ाइन की हुई ड्रेस

प्रियंका ने इंडिया टुडे के अपने एक हालिया इंटरव्यू में ये भी दावा किया है कि रानी कैमिलिया उनके द्वारा डिज़ाइन की हुई ड्रेस ताजपोशी के बाद शाम की पार्टी में पहनेंगी. उन्होंने राजा तृतीय के लिए एक बटरफ्लाई ब्रोच भी डिज़ाइन किया है. उन्होंने कहा है, “मैंने रानी की ड्रेस और राजा का ब्रोच डिज़ाइन किया है. पिछले 6 महीने के दौरान रॉयल फ़ैमिली से काफ़ी लंबी बातचीत हुई है. उसके बाद मैंने राजा के लिए भी ब्रोच डिज़ाइन किया है. वो (रानी कैमिलिया) 7 मई को शाम की पार्टी में ड्रेस पहनेंगी.”

आपको ये भी पसंद आएगा
कहानी दुनिया के सबसे भूतिया गांव की, जहां चीखते हैं मुर्दे, भटक रही हैं आत्माएं
इन फ़ोटोज़ में देखें मुकेश अंबानी का लंदन में 592 करोड़ का होटल, जिस पर कभी रानी एलिज़ाबेथ का था राज
एडवेंचर के लिए टाइटैनिक का मलबा देखने जाना महंगा पड़ा इन 5 अरबपतियों को, जानिए कैसे हुआ ये हादसा
किंग चार्ल्स तृतीय की लाइफ़स्टाइल: 4138 करोड़ की प्रॉपर्टीज़ से लेकर कई लग्ज़री चीज़ें हैं शामिल
जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ‘ऋषि सुनक’ और कितनी है उनकी कुल संपत्ति
कहानी ब्रिटेन के उस भूतिया पब की, जहां भूत को Good Night न बोलने पर आता है क़हर