आज से क़रीब 20 साल पहले साल 2003 में बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन और प्रीती ज़िंटा स्टारर फ़िल्म कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) रिलीज़ हुई थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी. राकेश रोशन (Rakesh Roshan) द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म ने लगातार 7 सोलो फ़्लॉप फ़िल्में देने वाले ऋतिक के डूबते करियर को बचाया था. ‘मेन्टल डिसेबिलिटी’ जैसे अनछुए सब्जेक्ट पर बनी इस फ़िल्म की कहानी बेहद शानदार थी. इसमें ऋतिक और प्रीती के अलावा कई चाइल्ड आर्टिस्ट भी नज़र आये थे, जिनके किरदार फ़िल्म में अहम थे.
ये भी पढ़ें: ‘हे बेबी’ फ़िल्म की ‘एंजल’ अब हो गई हैं काफ़ी बड़ी, दिखने लगीं हैं बेहद ख़ूबसूरत
इस फ़िल्म में हंसिका मोटवानी, अनुज पंडित शर्मा, मोहित मक्कड़, ओमकार पुरोहित, जय चौकसी और प्रणिता विश्नोई ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इनमें से प्रिया (हंसिका मोटवानी) और बिट्टू (अनुज पंडित शर्मा) फ़िल्म के अहम किरदार थे और रोहित (ऋतिक रोशन) के बेस्ट फ़्रेंड्स थे. हंसिका मोटवानी आज 30 साल की हो चुकी हैं और टॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. जबकि अनुज पंडित शर्मा भी अब काफ़ी बड़े हो चुके हैं. (Koi Mil Gaya, Star Cast)
आज हम ‘बिट्टू सरदार’ उर्फ़ ‘अनुज पंडित शर्मा’ की ही बात करने जा रहे हैं और जानते हैं कि वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
अनुज पंडित शर्मा (Anuj Pandit Sharma) ने ‘कोई मिल गया’ फ़िल्म में रोहित मेहरा (ऋतिक रोशन) के बेस्ट फ़्रेंड ‘बिट्टू’ का किरदार निभाया था. फ़िल्म में ‘बिट्टू’ बेहद शरारती होता है, लेकिन रोहित का हर वक़्त साथ देता है और उसे तकलीफ़ देने वालों से पूरा बदला भी लेता है. फ़िल्म का वो शरारती बच्चा अब काफ़ी बड़ा हो चुका है और ऋतिक रोशन जैसा हैंडसम दिखने लगा है. Koi Mil Gaya, Bittu Sardar
कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)
20 साल पहले जब ये फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, तब अनुज पंडित शर्मा केवल 11 साल के थे. आज 20 साल बाद सब कुछ बदल चुका है. अनुज भी अब 31 साल के नौजवान हो चुके हैं और कई फ़िल्मों और टीवी शोज़ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. अनुज सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. (Koi Mil Gaya, Bittu Sardar)
इन फ़िल्मों व टीवी शो में आ चुके हैं नज़र
अनुज पंडित शर्मा (Anuj Pandit Sharma) साल 2003 में सबसे पहले हॉरर फ़िल्म ‘डरना मना है’ में भी नज़र आये थे. इसके 1 महीने बाद वो ‘कोई मिल गया’ में दिखाई दिये थे. साल 2014 में वो ‘टोटल सियापा’ फ़िल्म में भी नज़र आये. टीवी करियर की बात करें तो अनुज ‘हीरो: भक्ति ही शक्ति है’, ‘हुकुम मेरे आका’, ‘बच्चों की अदालत’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘आदत से मज़बूर’ और ‘परवरिश सीज़न 2’ में भी नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा अनुज ने ‘बामिनि एंड बॉयज़’ वेब सीरीज़ भी की है.
अनुज पंडित शर्मा की सोशल मीडिया पर अच्छी ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग है और अपने आकर्षक लुक से वो हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. अनुज के फैंस उनकी तस्वीरों पर ढेरों कमेंट्स भी करते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘सिंगिंग रियलिटी शो’ में तो ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे ये 10 गायक, पर आज हैं बॉलीवुड के नंबर 1 सिंगर