दीपिका चिखलिया से लेकर स्मृति ईरानी तक, वो 9 एक्ट्रेसेस जो निभा चुकी हैं मां सीता का क़िरदार

Abhay Sinha

Actresses Who Played Sita Role: कृति सैनन (Kriti Sanon) फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में मां सीता बनी हैं और अब ख़बर आई है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी मां सीता का रोल प्ले करने जा रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘रामायण’ में देवी सीता की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, कृति और आलिया से पहले भी कई एक्ट्रेस ने मां सीता का क़िरादर निभाकर लोगों का दिल जीता है. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तक, 9 एक्ट्रेस जो निभा चुकी हैं मां सीता का क़िरदार (Actresses Who Played Sita Role)

1. दीपिका चिखलिया (1987)

दीपिका ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में देवी सीता का रोल निभाया था. वो इस क़िरदार को निभाकर इनता फ़ेमस हुई कि उन्हें लोग आज भी मां सीता के रूप में ही जानते हैं.

2. स्मृति ईरानी (2001-2002)

बलदेव राज चोपड़ा और रवि चोपड़ा के निर्देशन में बने ‘रामायण’ सीरियल में केंद्रीय मंत्री और राजनेता स्मृति ईरानी ने देवी सीता का क़िरदार निभाया था. उस समय उनके रोल की काफ़ी तारीफ़ की गई थी.

3. शिल्पा मुखर्जी (1997)

साल 1997 में संजय ख़ान का हिट टीवी शो ‘जय हनुमान’ शुरू हुआ था. इस सीरियल में सीता का किरदार ऐक्ट्रेस शिल्पा मुखर्जी ने निभाया था.

4. नम्रता थापा (2006)

साल 2006 में ज़ी टीवी पर सीरियल ‘रावण’ दिखाया था, इस शो में सीता का किरदार नम्रता थापा ने निभाया था.

5. देबिना बनर्जी (2008)

सागर आर्ट्स के बैनर तले साल 2008 में एक और रामायण बनाई गई थी. ये रामायण रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने बनाई थी. इस बार रामायण में देबिना बनर्जी सीता के रोल में में नज़र आई थीं.

6. नयनतारा (2011)

तेलुगू भाषा की एक फ़िल्म ‘श्री राम राज्यम’ में नयनतारा ने माता सीता का किरदार निभाया. हिंदी में अगर दीपिका चिखलिया को सबसे अच्छी सीता माना जाता है तो दक्षिण भारतीय भाषाओं में सीता का अभिनय करने वाले कलाकारों में नयनतारा नंबर वन रहीं.

7. नेहा सरगम (2012)

2012 में सागर आर्ट्स ने तीसरी बार रामायण बनाई. सीरियल ‘रामायण: सबके जीवन का आधार’ में एक्ट्रेस नेहा सरगम ने सीता बनी थीं.

8. मदिराक्षी मुंंडले (2015)

साल 2015 में रामायण को सीता की नज़र से दिखाने की कोशिश की गई. इस सीरियल का नाम रखा गया ‘सिया के राम’. शो में मदिराक्षी मुंडले ने काफ़ी अच्छा काम किया था.

9. शिव्या पठानिया (2019)

इस शो का नाम था राम सिया के लवकुश. कलर्स टीवी के इस सीरियल में शिव्या पठानिया ने मां सीता का रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें: देवदत्त नागे से पहले ये 8 एक्टर्स भी निभा चुके हैं टीवी और फ़िल्मों में हनुमान का किरदार

आपको ये भी पसंद आएगा
कृति सैनन इन 6 बड़ी फ़िल्मों को ठुकरा चुकी हैं, एक फ़िल्म तो अपनी मम्मी की वजह से रिज़ेक्ट कर दीं 
क्या कृति सैनन के प्रोडक्शन हाउस का सुशांत सिंह राजपूत से है कनेक्शन? फैंस की थ्योरी ने किया हैरान
रामबाण: 1948 में रिलीज़ हुई वो फ़िल्म जिसे झेलना पड़ा था जनता का तगड़ा विरोध, कहानी थी रामायण पर आधारित
कृति की मां गीता सैनन ने आदिपुरुष के सपोर्ट में किया पोस्ट, लोग बोले ‘ग़लती को स्वीकार करना सीखो’
Koffee With Karan Season 7: EP 9 में गेस्ट होंगे कृति और टाइगर, डेटिंग-रिजेक्शन पर हुई बातें
‘आदिपुरुष’ से भी सस्ता है ISRO का चंद्रयान-3 मिशन, लोग कर रहे हैं भर-भरकर Tweet