आम आदमी को पैसों से भरा बैग मिल जाए तो उसकी लाइफ़ कैसे बदलती है, दिखा रहा है ‘लूटकेस’ का ट्रेलर

J P Gupta

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग फ़िल्म लूटकेस का प्रमोशन कर रहे थे. फ़ाइनली इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इस फ़िल्म में कुणाल खेमू एक आम आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी लाइफ़ की परेशानियों से हैरान और परेशान हैं.

इस आम आदमी की ज़िंदगी उस वक़्त बदल जाती है, जब उसके हाथ एक पैसों से भरा बैग लगता है. इस बैग के पीछे एक गैंगस्टर, एक नेता और पुलिस ऑफ़िसर हाथ धोकर पड़े हैं. तभी इस फ़िल्म का नाम ‘लूटकेस’ रखा गया है.

लूटकेस में कुणाल खेमू के अलावा रसिका दुग्गल, गजराजराव, विजयराज, अरुण शौरी जैसे दिग्गज़ कलाकार भी हैं. रसिका और कुणाल खेमू की ये पहली फ़िल्म है. लूटकेस में रसिका कुणाल की वाइफ़ का किरदार निभाती दिखाई देंगी. इस कॉमेडी-थ्रिलर फ़िल्म में आपको ड्रामा और एक्शन भी देखने को मिलेगा.

इस फ़िल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये उनकी पहली फ़िल्म है. इससे पहले वो टीवीएफ़ ट्रिपलिंग के कुछ ऐपिसोड्स डायरेक्ट कर चुके हैं. ये फ़िल्म आने वाली 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. बॉक्स ऑफ़िस पर इसकी टक्कर प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म द स्काई इज़ पिंक से होने वाली है.


यहां देखें ट्रेलर:

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”