रानू मंडल के लिये स्वर कोकिला लता जी ने एक मैसेज दिया है, जो आज के उभरते हर स्टार को पढ़ना चाहिये

Akanksha Tiwari

इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है. हाल ही में उन्होंने हिमेश रेशमिया की फ़िल्म के लिये गाना भी रिकॉर्ड किया. गाने की थोड़ी सी झलक ही सही, पर ये गाना लोगों के दिल को छू गया. इसके बाद ख़बर आई कि सलमान ख़ान ने रानू मंडल को घर गिफ़्ट किया है, जिसका सच से कोई लेना-देना नहीं था.  

indianexpress

रानू मंडल के बारे में जब इतना कुछ कहा और लिखा जा रहा था, तो उनके बारे में एक बयान सुरों की देवी लता मंगेशकर की तरफ़ से भी आया. एक इंटरव्यू के दौरान लता जी ने कहा, ‘अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है, तो ख़ुद को ख़ुशकिस्मत समझती हूं. पर ये भी महसूस करती हूं कि नकल से किसी को लंबे वक़्त तक सफ़लता नहीं मिलती. आशा भोसले, मोहम्मद रफ़ी, किशोर दा और मुकेश के गाने गाकर Aspiring Singers को कुछ समय के अटेंशन ज़रूर मिलती है, पर ये लंबे समय तक नहीं टिकती.’ 

indianexpress

इसके साथ ही लता जी ने टेलीविज़न पर संगीत शो में आने वाले प्रतिभावान बच्चों पर चिंता भी व्यक्त की. लता जी कहती हैं कि रिएलिटी शोज़ में न जाने कितने बच्चे बेहद ख़ूबसूरती से उनका गाना गाते हैं, पर लोग उनमें से कितनों को याद रखते हैं. लता जी कहती हैं कि वो सिर्फ़ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हैं. 

jansatta

इंटरव्यू में लता जी ने सिंगर्स को ओरिजिनल यानि ख़ुद का गाना गाने की नसीहत भी दी. लता जी कहती हैं कि अगर आशा भोषले अपने अंदाज़ में गाना नहीं गाती, तो वो आज भी मेरी परछाई बन कर रही होतीं. 

zeenews

रानू मंडल हो या नये सिंगर्स लता जी की ये टेंशन वाजिब है, क्योंकि रिएलिटी शो और इंटरनेट पर हर दिन बहुत से टैलेंटेड लोग सामने आते हैं. इसके बाद कुछ दिन उन पर ख़ूब न्यूज़ बनती है, लोग काम देते हैं पर धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से गायब हो जाते हैं. इस समस्या का सिर्फ़ एक ही समाधान है और वो है ख़ुद को दूसरों से अलग और क़ाबिल बनाना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”