मुकेश का ऐसा गाना जिसे फ़िल्म ‘पहली नज़र’ से हटाया गया था, 78 साल बाद भी वो है दर्शकों का फ़ेवरेट

Kratika Nigam

दिग्गज गायक मुकेश जिनके गाने सुनकर सुकून मिलता है. मुकेश की आवाज़ दिल को छू जाती है. इनका एक-एक गाना सुपरहिट था, है और रहेगा. अपने म्यूज़िक करियर में मुकेश ने बहुत से हिट गानों का जश्न मनाया मगर एक वक़्त ऐसा भी था जब उनके गाने को फ़िल्म से बेकार समझ कर हटा दिया गया था. फिर वही गाना सुपरहिट भी हो गया था.

Image Source: koimoi

आइए जानते हैं कि किस फ़िल्म का था वो गाना?

दरअसल, गायक मुकेश के बेटे नितिन मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि,

फ़िल्म ‘पहली नज़र’ में उन्होंने ‘दिल जलता है, तो जलने दे’ (Dil Jalta Hai To Jalne De) गाया था, जिसे फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद फ़िल्म से हटा दिया गया था. मगर जब लोगों ने इस गाने को सुना तो सिंगर मुकेश रातों-रात मशहूर हो गए और लोगों ने इस गाने को फ़िल्म में दोबारा डालने की मांग की.

ये भी पढ़ें: सिंगर बनने मुंबई आए थे राज खोसला, क़िस्मत ऐसी पलटी कि बन गए मशहूर डायरेक्टर

सन् 1945 में आई मज़हर ख़ान की फ़िल्म ‘पहली नज़र’ (Pehli Nazar) में मुकेश को पहली बार गाने का मौक़ा मिला था. इसके म्यूज़िक डायरेक्टर अनिल बिस्वास थे. डायरेक्टर मज़हर ख़ान को मुकेश की आवाज़ में ‘दिल जलता है, तो जलने दे’ गाना कुछ ख़ास नहीं लगा और उन्होंने इसे फ़िल्म से निकाल दिया.

Image Source: starsunfolded

गाने को कुछ समय के लिए हटा तो दिया गया लेकिन जब ये गाना दर्शकों तक पहुंचा तो उन्होंने इसे फ़िल्म में लेने की गुज़ारिश की. जिसे बेकार समझा गया था वो गाना फ़िल्म के लिए सबसे ख़ास निकला. दर्शकों की मांग पर इसे वापस फ़िल्म में लिया गया. फ़िल्म को रिलीज़ हुए 78 साल हो चुके हैं और आज भी ये गाना हर किसी की पंसद है. जिन्हें पुराने ज़माने के गाने पंसद आते हैं उनका ये गाना ज़रूर फ़ेवरेट होगा.

Image Source: hindustantimes

नितिन मुकेश ने आगे बताया कि,

वे आज भी किसी इवेंट में जाते हैं, तो उनसे दिल जलता है तो…गाने के लिए बहुत सारी रिक्वेस्ट आती हैं.

https://www.instagram.com/p/Cll4snHoUTy/?img_index=1

ये भी पढ़ें: बेगुनाह: किशोर कुमार की वो फ़िल्म जिसे हाईकोर्ट ने बैन कर उसकी सारी रील्स को नष्ट करने को कहा था

मुकेश की आवाज़ को लोगों तक पुराने ज़माने के एक्टर मोतीलाल ने पहुंचाया था. इन्होंने मुकेश को अपनी बहन की शादी में गाते सुना और उनकी आवाज़ के दीवाने हो गए. उन्हें मुकेश की आवाज़ इतनी पसंद आई कि उन्हें लगा कि मुकेश तो मुंबई में फ़िल्मों में गाना चाहिए. इसलिए वो मुकेश को अपने साथ मुंबई ले आए.

Image Source: media-amazon

आपको बता दें, मोतीलाल निसंतान थे इसलिए उन्होंने मुकेश को अपनी संतान की तरह रखा. उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा करते हुए पंडित जगन्नाथ प्रसाद से संगीत भी सिखवाया. मुकेश ने अपनी आवाज़ से सभी गानों को यादगार बना दिया. इन्हें 1 नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड और 4 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया. सन् 1978 में हार्ट अटैक के चलते इनका निधन हो गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल