वेडिंग डे को Glamm Up कर देगा Lekka का ये लेटेस्ट गाना, आपने सुना क्या?

Vidushi

Lekka Song Le Jaana : भारत में शादी का सीज़न ज़ोरों-शोरों से चल रहा है. हालांकि, शादी की सेरेमनीज़ बिना म्यूज़िक और डांस के फीकी सी लगती हैं. ख़ूबसूरत डेकोरेशन और सुपर एक्साइटेड फैमिलीज़ के साथ, भारतीय शादियों में संगीत सेरेमनी को लेकर दूल्हा-दुल्हन अपने वेडिंग डे से भी ज़्यादा एक्साइटेड रहते हैं. इस सेरेमनी में कपल और उनके क़रीबी रिश्तेदार अपने ज़बरदस्त डांस मूव्स फ्लॉन्ट करते नज़र आते हैं.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: Wedding Shirts: वेडिंग सीज़न में इन 8 शर्ट्स को करें शामिल, जो हर ट्रॉउज़र पर जचेंगी

इसी वजह से चाहे आप दूल्हे या दुल्हन किसी के भी फ़ैमिली मेंबर या दोस्त हों, संगीत सेरेमनी के लिए एक परफ़ेक्ट गाना चूज़ करना काफ़ी सिर दर्दी का काम लगता है. क्योंकि हम ज़्यादातर ऐसा गाना चुनना चाहते हैं, जो डांस वाइब मैच करने के साथ हमारी फ़ीलिंग्स भी एक्सप्रेस करे.

हालांकि, अब आपको इसकी टेंशन लेने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Jjust Music का हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘ले जाना’ आपकी संगीत सेरेमनी के साथ शादी की सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट है.

वेडिंग सीज़न की वाइब देती है ट्रैक की शुरुआत

इस ट्रैक की शुरुआत एक गॉर्जियस महिला से होती है, जो अपने स्पेशल डे के लिए MyGlamm के मेकअप प्रोडक्ट्स के साथ रेडी हो रही है. वो इस ब्रांड के मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की लिपस्टिक लगाती है, जो उसकी ब्यूटी में चार-चांद लगा रहे हैं. साथ ही उसने इस कलेक्शन के न्यूट्रल आईशैडो और कलरफुल आईलाइनर भी यूज़ किया है. ये सभी प्रोडक्ट्स आपको वेडिंग सीज़न में Glamm लुक देने के लिए काफ़ी हैं.

पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देता है ये ट्रैक

इस ट्रैक को मशहूर पॉप सिंगर Lekka ने अपनी आवाज़ दी है. इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. साथ ही इसकी हर एक बीट पैरों को ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने पर मजबूर कर रही है. तो इस शादी के सीज़न में इस गाने के साथ पैरों को थिरकने दो हर दम और क्यूं ना इसे बना लेते हैं अपना वेडिंग एंथम. #MyGlammxLeJaana

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल