Lesser Known Facts About Radhika Apte: राधिका आप्टे को हर किरदार में जाम फूंकना बख़ूबी आता है. यही वजह है कि छोटे से करियर में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया. ‘पैडमैन’ की गायत्री हो या ‘पार्चड’ की लाजो, घोल की स्पेशल ऑफ़िसर हो या आंधाधुन की चुलबुली सोफ़ी, हर किरदार को राधिका आप्टे ने अलग तरीक़े से निभाया है. इनकी ख़ासियत ये है कि इनके हर किरदार की अपनी झलक और इम्पॉर्टेंस है.
राधिका आप्टे के करियर से जुड़े कुछ बेस्ट रोल और कुछ अनसुने तथ्यों के बारे में जानते हैं, जो शायद ही आपको पता होंगे.
Lesser Known Facts About Radhika Apte
ये भी पढ़ें: ’राधिका आप्टे’: वो ख़ूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा, जिसने बड़े पर्दे पर अपनी सादगी से जीता सबका दिल
1. राधिका आप्टे ने देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक, पुणे के Fergusson College से मैथ्स और इकनॉमिक्स में डबल डिग्री के साथ ग्रेजुएट किया है.
2. इन्होंने जानी-मानी कथक डांसर रोहिणी भाटे से 8 साल कथक की ट्रेनिंग ली है. इसके अलावा, लंदन के Trinity Laban Conservatoire of Music And Dance इंस्टीट्यूट से म्यूज़िक की आगे की ट्रेनिंग ली है.
3. राधिका ने अभिनय की शुरुआत थियेटर से की थी. इसके बाद, मराठी और रीज़नल फ़िल्में की फिर बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
4. राधिका को मराठी, इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा बोलनी आती है.
5. राधिका आप्टे की डेब्यू बॉलीवुड मूवी 2005 में आई शाहिद कपूर की फ़िल्म वाह! लाइफ़ हो तो ऐसी थी, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर की बहन की भूमिका निभाई थी. इसके 15 साल बाद 2015 में शोर इन द सिटी रिलीज़ हुई, जिससे राधिका आप्टे को काफ़ी पहचान मिली.
6. 2016 के Tribecca Film Festival में राधिका आप्टे को अनुराग कश्यप की फ़िल्म Madly के लिए International Narrative Feature में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था और राधिका इस अवॉर्ड को जीतने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं.
7. राधिका ने Benedict Taylor से शादी की है, जो एक म्यूज़िशियन हैं.
8. राधिका के पिता डॉ. चारूदत्त आप्टे जानें-मानें न्यूरोसर्जन हैं.
9. राधिका आप्टे ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,
मैंने अपनी शादी में अपनी दादी की साड़ी पहनी थी, जो इतनी पुरानी थी कि उसमें छेद थे. मेरी दादी पूरी दुनिया में मेरी सबसे फ़ेवरेट इंसान हैं.
10. राधिका आप्टे ने बताया था कि, अपने स्कूल टाइम पर उन्हें शाहरुख़ ख़ान पर क्रश था.
ये भी पढ़ें: इन 14 तस्वीरों के ज़रिये करिये अपनी फ़ेवरेट राधिका आप्टे के ख़ूबसूरत घर की सैर
राधिका आप्टे के बेहतरीन रोल्स (Best Role Of Radhika Apte)
1. घोल (Ghoul)
घोल में राधिका आप्टे ने निदा रहीम नाम का किरदार निभाया था, जो सरकारी स्पेशल फ़ोर्स का हिस्सा है और ‘एंटी नेशनल’ तत्वों को पकड़ने और उनसे पूछताछ करने में देश की मदद करती है.
2. लस्ट स्टोरीज़ (Lust Stories)
राधिका ने इसमें काकोली का किरदार निभाया था. इसके लिए इन्हें International Emmy Award में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था.
3. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
अंजली माथुर के किरदार में राधिका ने बड़े-बड़े एक्टर्स के छक्के छुड़ा दिए थे. इसमें भी इन्होंने बोल्ड और कनिंग इंटेलीजेंस ऑपरेटर का किरदार निभाया था.
4. पैड मैन (Pad Man)
राधिका आप्टे ने फ़िल्म में हाउस वाइफ़ गायत्री का किरदार निभाया था, जो पैडमैन लक्ष्मीकांत की पत्नी है और अपनी मासूमियत से राधिका ने सबका दिल जीत लिया था.
5. अंधाधुन (Andhadhun)
राधिका ने इसमें सोफ़ी का किरदार निभाया था. इस किरदार को दर्शकों की काफ़ी अच्छा प्रतिक्रियाएं मिली थी.
6. पार्चड (Parched)
पार्चड में राधिका आप्टे ने लाजो का किरदार निभाया है, जो शादी के बाद मां नहीं बन सकी तो उसका शराबी पति उसे रोज़ाना बुरी तरह से पीटता है. समाज की दकियानूसी सोच की वजह से ख़ुद की ज़िंदगी नहीं जी पाती.
7. फ़ॉरेंसिक (Forensic)
Zee5 की वेब सीरीज़ फ़ॉरेंसिक में राधिका आप्टे ने एस.आई. मेघा शर्मा का किरदार निभाया है. इसमें राधिका के साथ एक्टर विक्रांत मेसी हैं. सीरीज़ की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में राधिका आप्टे की वेब सीरीज़ Forensic आई थी, जिसे काफ़ी पसंद किया गया है. इसके अलावा, ऋतिक रोशन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म ‘विक्रम वेधा’ में भी राधिका नज़र आएंगी.
इतना ही नहीं, Netflix पर जल्द ही ‘Monica My Darling’ आने वाली है, जिसमें राधिका आप्टे के अलावा राजकुमार राव, हुमा क़ुरैशी, सिकंदर खेर और अकांक्षा रंजन कपूर होंगी.
राधिका आप्टे एक उम्दा और मंझी हुई एक्ट्रेस हैं, जो हर फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंकाती हैं.