‘Lipstick Under My Burkha’ का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस बार मौजूद है हर वो चीज़, जिसे किया था बैन

Sumit Gaur

इंटरनेशनल मंच पर कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी फ़िल्म ‘Lipstick Under My Burkha’ अपने ट्रेलर के साथ ही विवादों में आ गई थी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इस फ़िल्म को अश्लील कहते हुए पास करने से मना कर दिया था.

IB Times

इसके साथ ही फ़िल्म बोर्ड ने दलील दी थी कि ‘इस फ़िल्म की कहानी महिला प्रधान है, जबकि इसमें उनकी इच्छाओं को लाइफ़ से ऊपर दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें गालियों के साथ ही सेक्स सीन दिखाए गए हैं, जिससे कई लोगों की भावनाएं आहात हो सकती हैं.’

फ़िल्म बोर्ड की इस दलील के ख़िलाफ़ निर्माता फ़िल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) गए, जहां से फ़िल्म को रिलीज़ की हरी झंडी मिल गई. इसके बाद अब ये फ़िल्म 21 जुलाई को रिलीज़ होगी.

हालांकि, इन सब विवादों के बीच इस फ़िल्म का दूसरा ट्रेलर भी आ गया है, जिसे लोगों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”