इन दिग्गजों की ख़लेगी ‘Gadar 2’ में कमी, 22 साल में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ये सितारे

Vidushi

सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ‘ग़दर 2’ (Gadar 2) अगले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ग़दर: एक प्रेम कथा के रिलीज़ के 22 साल के लंबे अंतराल के बाद ये मूवी रिलीज़ होने जा रही है. इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलक़ा मचा दिया था और अलग-अलग रिकॉर्ड्स क़ायम किए थे.

ऐसे कई एक्टर्स थे, जिनकी एक्टिंग की उस दौरान ख़ूब वाहवाही हुई थी. दुर्भाग्यवश उनमें से कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अब दुनिया से अलविदा कह चुके हैं और इनकी कमी हमें ‘ग़दर 2’ में काफ़ी ख़लेगी. आइए हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता देते हैं.

1-अमरीश पुरी

ग़दर: एक प्रेम कथा में अमरीश पुरी ने अमीषा पटेल यानि सकीना के पिता अशरफ़ अली का रोल प्ले किया था. इस रोल में एक्टर की ख़ूब वाहवाही हुई थी. लेकिन आज वो इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 12 जनवरी 2005 में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था.

asianet news hindi

ये भी पढ़ें: Gadar 2 Star Cast: इस बार ये नये कलाकार मचाएंगे फ़िल्म में जमकर ‘ग़दर’

2-विवेक शौक़

ग़दर 1 में नज़र आए दरमियान सिंह को भला कौन भूल सकता है? तारा सिंह यानि सनी देओल के जिगरी यार के रोल में नज़र आए विवेक शौक़ को हर किसी ने काफ़ी पसंद किया था. इस एक्टर ने तारा सिंह की हर मुश्किल वक़्त में मदद भी की थी. उनका 10 जनवरी 2011 में निधन हो गया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.

news trend

3-मिथिलेश चतुर्वेदी

एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ‘ग़दर: एक प्रेम कथा‘ में अहम क़िरदार में थे. वो इस फ़िल्म में पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर के एडिटर के रोल में थे. इसके अलावा वो बतौर सपोर्टिंग एक्टर कई और हिंदी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. अगस्त 2022 में उनका कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया.

good news today

ये भी पढ़ें: Gadar 2 में ये एक्टर निभाने जा रहा है विलेन का किरदार, तारा सिंह को मिलेगी कड़ी टक्कर

4-ओम पुरी

ओम पुरी जिन्होंने फ़िल्म में नैरेशन दिया था, अब वो भी हमारे बीच नहीं हैं. ओम पुरी का शव नग्न अवस्था में साल 2017 में उनके घर पर मिला था. उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई गई.

hindustan times
आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन