सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ‘ग़दर 2’ (Gadar 2) अगले महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ग़दर: एक प्रेम कथा के रिलीज़ के 22 साल के लंबे अंतराल के बाद ये मूवी रिलीज़ होने जा रही है. इसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलक़ा मचा दिया था और अलग-अलग रिकॉर्ड्स क़ायम किए थे.
ऐसे कई एक्टर्स थे, जिनकी एक्टिंग की उस दौरान ख़ूब वाहवाही हुई थी. दुर्भाग्यवश उनमें से कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अब दुनिया से अलविदा कह चुके हैं और इनकी कमी हमें ‘ग़दर 2’ में काफ़ी ख़लेगी. आइए हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता देते हैं.
1-अमरीश पुरी
ग़दर: एक प्रेम कथा में अमरीश पुरी ने अमीषा पटेल यानि सकीना के पिता अशरफ़ अली का रोल प्ले किया था. इस रोल में एक्टर की ख़ूब वाहवाही हुई थी. लेकिन आज वो इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 12 जनवरी 2005 में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 Star Cast: इस बार ये नये कलाकार मचाएंगे फ़िल्म में जमकर ‘ग़दर’
2-विवेक शौक़
ग़दर 1 में नज़र आए दरमियान सिंह को भला कौन भूल सकता है? तारा सिंह यानि सनी देओल के जिगरी यार के रोल में नज़र आए विवेक शौक़ को हर किसी ने काफ़ी पसंद किया था. इस एक्टर ने तारा सिंह की हर मुश्किल वक़्त में मदद भी की थी. उनका 10 जनवरी 2011 में निधन हो गया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी.
3-मिथिलेश चतुर्वेदी
एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ‘ग़दर: एक प्रेम कथा‘ में अहम क़िरदार में थे. वो इस फ़िल्म में पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर के एडिटर के रोल में थे. इसके अलावा वो बतौर सपोर्टिंग एक्टर कई और हिंदी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रह चुके हैं. अगस्त 2022 में उनका कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: Gadar 2 में ये एक्टर निभाने जा रहा है विलेन का किरदार, तारा सिंह को मिलेगी कड़ी टक्कर
4-ओम पुरी
ओम पुरी जिन्होंने फ़िल्म में नैरेशन दिया था, अब वो भी हमारे बीच नहीं हैं. ओम पुरी का शव नग्न अवस्था में साल 2017 में उनके घर पर मिला था. उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई गई.