‘घूल’ से लेकर ‘द रेन’ तक, पिछले एक दशक में इन 30 वेब सीरीज़ ने Netflix पर लोगों को एंटरटेन किया

J P Gupta

वेब सीरीज़ के इस दौर में फ़िल्मों से ज़्यादा वेब सीरीज़ का बोलबाला हो गया है. बड़े-बड़े स्टार्स भी वेब सीरीज़ में अब नज़र आने लगे हैं. ये सिनेमा का एक ऐसा रूप है जहां कहानी को कहने के लिए 3 घंटे से ज़्यादा मिलते हैं और लोगों तक उसे पहुंचाना भी आसान होता है. पिछले दशक में भी Netflix पर कुछ ऐसी वेब सीरीज़ आई हैं, जिन्होंने दर्शकों को ख़ूब एंटरटेन किया. 

चलिए एक नज़र पिछले एक दशक में Netflix पर आई बेस्ट वेब सीरीज़ की लिस्ट पर भी डाल लेते हैं.

1. 21 सरफ़रोश सारागढ़ी 1897 (2018) 

netflix

ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों और लगभग 10,000 पश्तून और ओरकजई आदिवासियों के बीच होने वाली ऐतिहासिक लड़ाई को इस नेटफ़्लिक्स सीरीज़ में दिखाया गया है. इसमें मोहित रैना और मुकुल देव के साथ-साथ कई मंझे हुए कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. 

2. लिटिल थिंग्स, 2018 

scroll

इस सीरीज़ में ध्रुव और काव्या की कहानी को दिखाया गया है, जो पिछले 5 सालों से डेटिंग कर रहे हैं. इसका पहला सीज़न लोगों को काफ़ी पसंद आया था, इशलिए इसका दूसरा सीज़न भी फ़ैस के लिए रिलीज़ किया गया. इसमें मिथिला पलकर और ध्रुव सहगल मुख्य भूमिका में हैं. 

3. सेक्रेड गेम्स, 2018 

hindustantimes

सेक्रेड गेम्स नेटफ़्लिक्स वेब सीरीज है. इसमें सैफ़ अली ख़ान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत ये वेब सीरीज 6 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी. फ़िल्म में कुब्रा सैत ने एक किन्नर की भूमिका निभाई थी. ये सीरीज़ विक्रम चंद्रा के 2006 के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है. इस थ्रिलर सीरीज़ को अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज़ का डायलॉग कभी-कभी लगता है ‘अपुन ही भगवान है’ आज अधिकतर लोगों की ज़बान पर रहता है. इसका दूसरा सीज़न भी आया और वो भी लोगों ने सराहा. 

4. The Rain, 2018 -Present 

justwatch

द रेन एक डैनिश पोस्ट-एपोकैलिक सेप्टिक वेब सीरीज़ है, जो Jannik Tai Mosholt, Esben Toft Jacobsen और Christian Potalivo द्वारा बनाई गई है. पहले सीज़न में अल्बा अगस्त, लुकास लिंगगार्ड टोन्सन, मिकेल फ़ॉल्सगार्ड, लुकास लोकेन, जेसिका डिननेज, सन्नी लिंडबर्ग, और एंजेला बुंदालोविक, लार्स सिमोनसेन, बर्टिल डी लोरेंज़ी, जैकब लुहमैन, एविन अहमद और जोहान्स बाहे क़ुर्बान के साथ थे. दूसरे सीज़न में अहमद और बाह कुहेनके मुख्य कलाकारों में शामिल हुए, साथ ही Natalie Madueño और Clara Rosager ने भी उनके साथ सह कलाकार की भूमिका निभाई. इसमें दिखाया गया था कि कैसे बारिश के साथ गिरने वाले वायरस से Scandinavia के लोग मर रहे हैं, लेकिन दो भाई एक बंकर में रहने की वजह से इससे बच जाते हैं. 

5. Wild Wild Country, 2018 

rollingstone

नेटफ़्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ भारतीय गुरु भगवान श्री रजनीश (ओशो), उनके निजी सहायक मा आनंद शीला और वास्को काउंटी, ओरेगन में उनके यूटोपियन शहर में अनुयायियों के बारे में है. इन सबके बीच एक विवाद हुआ वो क्यों हुआ? और उनके विवाद ने पंथ नेता के अनुयायियों और स्थानीय लोगों के बीच बढ़े तनाव ने एक राष्ट्रीय घोटाले को जन्म दिया. 

6. The Walking Dead 2010 – Present 

netflix

द वॉकिंग डेड एएमसी के लिए Robert Kirkman, Tony Moore और Charlie Adlard की कॉमिक बुक सीरीज़ पर आधारित अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक हॉरर सीरीज़ है.इसकी कहानी बहुत ही रोमांचक और रहस्यात्मक है. 

7. Sherlock 2010 – Present 

bbcamerica

सर आर्थर कॉनन डॉयल की शरलॉक होम्स की जासूसी कहानियों पर आधारित एक ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज़ है. Steven Moffat और Mark Gatiss द्वारा निर्मित है. इसमें डॉक्टर जॉन वॉटसन के रूप में Benedict Cumberbatch और शरलॉक होम्स के किरदार में Martin Freeman ने शानदार अभिनय किया है. 

8. Selection Day, 2018- Present 

ndtv

सेलेक्शन डे स्पोर्ट्स वेब सीरीज़ है, जो अरविंद अडिगा के 2016 के उपन्यास पर आधारित है. अनिल कपूर और आनंद टकर द्वारा निर्मित, इसमें मोहम्मद समद, यश ढोले, करणवीर मल्होत्रा, राजेश तैलंग, महेश मांजरेकर, रत्ना पाठक शाह, शिव पंडित, परमी गुलाटी और अक्षय ओबेरॉय हैं. इसमें दो भाइयों राधा और मंजू की कहानी है. 

9. Riverdale, 2019 

netflix

रिवरडेल एक अमेरिकन टीन ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ है, जो आर्ची कॉमिक्स के पात्रों पर आधारित है, जो आर्ची, Betty, Jughead और वेरोनिका हैं. ये इन चार दोस्तों की लाइफ़ से जुड़े मुद्दों और उनसे उभरने की कहानी है. 

10. Rick & Morty Season 2013-Present 

inverse

ये एक एनीमेशन वेब सीरीज़ है. इसके पांच शो Netflix पर रिलीज़ हो चुके हैं और आख़िरी के पांच एपिसोड जनवरी में रिलीज़ होंगे. इसमें एक ऐसे लडके की कहानी है जो 20 साल बाद अपने परिवार से मिलता है.

11. पॉवडर 2010 

netflix

ये एक क्राइम वेब सीरीज़ है, जिसमें पंकज त्रिपाठी और गीतिका त्यागी लीड रोल में हैं. इसमें एक एंटी नारकोटिक्स विभाग की कहानी दिखाई गई है. नारकोटिक्स विभाग की ये टीम कैसे ड्रग्स माफिया से निपटती है यही इसमें दिखाया गया है. 

12. Peaky Blinders 2013 – Present 

movieweb

1919 के इंग्लैंड की कहानी इसमें दिखाई गई है, जिसमें एक गैंगस्टर Peaky Blinders नाम का एक गैंग चलाता है. वहीं पुलिस विभाग का एक इंस्पेटर उसके पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. इस वेब सीरीज़ में माफिया और पुलिस की कहानी काफ़ी रियलिस्टिक लगती है. 

13. Narcos 2013 – Present 

hollywoodreporter

ये Netflix की ओरिजनल ड्रामा सीरीज़ है. इसमें कोलंबिया में फैले ड्रग ट्रेड के बारे में दिखाया गया है. इसमें आपको ड्रग्स के मशहूर तस्कर Pablo Escobar की कहानी देखने को मिलेगी. इसके दो सीज़न हिंदी में भी उपलब्ध हैं. 

14. Mindhunter 2017 – Present 

denofgeek

इसमें दो एफ़बीआई एजेंट Holden Ford और Bill Tench की कहानी दिखाई गई है, जो सीरियल किलर्स को पकड़ने के लिए उनकी स्टडी करते हैं. इसके साथ ही वो ऐसे केसों की प्रफ़ाइलिंग भी करते हैं. 

15. Master of None 2015 – Present 

audnews

इस वेब सीरीज़ को दर्शकों ने ख़ूब सराहा है. इसमें देव नाम के एक ऐसे इंडियन की कहानी दिखाई गई है, जो एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहा है. साथ वो इस कशमकश में भी है कि आख़िर वो बनना क्या चाहता है? 

16. लस्ट स्टोरीज़, 2018 

thenewsminute

ये चार कहानियों को मिलकार बनाई गइ एक मूवी है. इसमें मॉर्डन ज़माने के रिलेशनशिप को महिलाओं के नज़रिये से पेश करने की कोशिश की गई है. इन चारों कहानियों को करण जौहर, ज़ोया अख़्तर, दिबाकर बैनर्जी और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. 

17. Stranger Things 2016- Present  

netflix

ये नेटफ़्लिक्स की एक हॉरर साइंस-फ़िक्शन सीरीज़ है, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा है. इसमें 80 के दशक के बच्चों की कहानी दिखाई गई है, जिनके शहर में अजीबो-गरीब वारदातें होती हैं. 

18. Jessica Jones 2015-2019

denofgeek

जेसिका के पास सुपर नेचुरल पॉवर्स हैं, लेकिन हालातों के चलते वो एक सुपरहीरो वाली ज़िंदगी को छोड़ देती है. वो एक जासूस के तौर पर काम करने लगती है, लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है, जिसकी वजह से उसके जीवन में उथल-पुथल मच जाती है. 

19. House of Cards 2013-Present 

vanityfair

ये एक अमेरिकन पॉलिटकल-थ्रिलर वेब सीरीज़ है. इसमें एक ऐसे शख़्स की कहानी दिखाई गई है, जो राजनीति में नाम कमाना चाहता है. उसे कुछ लोग धोखा देते है और वो उनसे बदला लेने की फ़िराक में है. 

20. The Haunting of Hill House 2018-Present 

netflix

इस वेब सीरीज़ की कहानी Shirley Jackson के नॉवेल पर बेस्ट है. इसमें ऐसे भाई-बहनों की कहानी दिखाई जा रही है, जो एक हॉन्टेड हाउस में पले-बढे हैं. उनके जीवन का ये ऐसा हिस्सा है जो बड़े होने पर भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है.

21. Young Justice 2010-Present 

denofgeek

ये एक एनिमेटेड सीरीज़ है जिसमें सुपरहीरोज़ लोगों को बचाने के साथ ही अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की परेशानियों से भी लड़ते दिखाई देते हैं. ये डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर्स पर बेस्ड है. 

22. Fear Files – हर मोड़ पर डर 2015-Present 

newonnetflix

ये एक हॉरर वेब सीरीज़ है. इसमें भूत-प्रेत, हॉन्टेड हाउस कि कई डरावनी कहानियां दिखाई जा रही हैं, जिन्हें देख कर लोगों की रूह कांप जाती है. हॉरर स्टोरी लवर्स को इसे ज़रूर देखना चाहिए. 

23. Fargo 2014-Present 

hollywoodreporter

ये एक अमेरिकन कॉमेडी और क्राइम ड्रामा वेब सीरीज़ है, जो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. इसमें एक इंशोरेंस विक्रेता की कहानी है, जो अपनी पत्नी से परेशान है और एक किसी के कहने पर एक मर्डरर को पकड़ने निकल पड़ता है. 

24. Blacklist 2013-2019 

tvguide

कुछ बदमाशों को पकड़ने के लिए एफ़बीआई इस वेब सीरीज़ में एक भगोड़े को लेकर आती है. वो एक दूसरे अपराधी को अपना पार्टनर बनाकर उनकी मदद करने को तैयार हो जाता है. अब अपराधियों को पकड़ने के लिए एजेंसी और ये क्या-क्या करते हैं, ये बहुत ही मज़ेदार है. 

25. Better Call Saul 2015-Present 

newonnetflix

ये एक अमेरिकन क्राइम ड्राम सीरीज़ है, जिसमें एक ऐसे ठक की स्टोरी है जो कुछ तिकड़म भिड़ा कर वकील बन जाता है. बाद में वो इस प्रोफ़ेशन से इस कदर जुड़ता है कि वो एक अच्छे इंसान(वकील) का जीवन जीने लगता है. 

26. Black Mirror 2011-Present 

slashfilm

टेक सेवी जेनेरेशन के लिए इस वेब सीरीज़ को ख़ासतौर पर बनाया गया है. इसमें ऐसे भविष्य को दिखाया गया है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. ये साइंस फ़िक्शन शो दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया जा रहा है. 

27. घूल-2018 

indiewire

राधिका आप्टे की ये वेब सीरीज़ एक हॉरर वेब सीरीज़ थी, जिसकी कहानी शायद ही आपने किसी हिंदी हॉरर मूवी में देखी होगी. इसमें राधिका एक राज का पर्दाफ़ाश करने निकलती हैं, जिसके चलते उनकी जान पर बन आती है. 

28. Crazy Ex-Girlfriend 2015-Present 

vanityfair

ये एक अमेरिका रोमांटिक-म्यूज़िकल वेब सीरीज़ है. इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो प्यार और ख़ुशी की तलाश में न्यूयॉर्क से कैलिफ़ोर्निया चली आती है. इसकी कहानी भी दर्शकों को ख़ूब भा रही है.

29. दिल्ली क्राइम 2019 

vogue

इस वेब सीरीज़ में निर्भया केस की कहानी दिखाई गई थी. इसमें शेफाली शाह, राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल ने कमाल की एक्टिंग की है. रिची मेहता ने इसे निर्देशित किया था. 

30. BoJack Horseman 2014-Present 

junkee

ये एक पॉपुलर एनीमेशन वेब सीरीज़ है. इसमें एक ऐसे घोड़े की कहानी दिखाई गई है जो अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापिस पाने की कोशिश कर रहा है. इसे वो सालों पहले अपनी अकड़ू रवैये और शराब की लत के चलते खो चुका है. 

इनमें से कौन-सी वेब सीरीज़ आपकी फ़ेवरेट है, कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें. 

Entertainmentके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”