टीवी पर अब इंसानों से ज़्यादा जानवरों पर शोज़ बने रहे हैं, ताज़ा रोल छिपकली का दिखाई दिया

Akanksha Tiwari

एक दौर था जब टीवी पर सिर्फ़ सास-बहू सीरियल्स देखने को मिलते थे. इसके बाद धीरे-धीरे टीवी सीरियल्स के Concept में बदलाव हुआ और फिर सीरियल्स के साथ-साथ Reality Shows भी दिखाये जाने लगे. Reality Shows ने लोगों को अपनी ओर Connect ही किया था कि टीवी पर सीरियल्स की तरह लीप आया. इस लीप में टीवी पर शोज़ को नये अंदाज़ में दर्शकों के सामने परोसा गया.  

idiva

नया अंदाज़ मतलब टीवी पर अब इंसानों से ज़्यादा जादू, टोना और जानवरों की कहानी दिखाई जाने लगी. शोज़ में आने वाले इन कैरेक्टर्स के पास इंसान से जानवर बनने की शक्ति होती है.  

filmibeat

हाल ही में सबने स्टार इंडिया पर आने वाले सीरियल दिव्य दृष्टि में लावण्या के किरदार को छिपकली में बदलते हुए देखा. ऐसा इसलिये ताकि वो शो के किरदार रक्षित को मार कर अपना बदला पूरा कर सके. हांलाकि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब टीवी पर इस तरह अजीबोग़रीब किरदार दिखाया जा रहा है. इससे पहले भी कई शोज़ में अजीबोग़रीब कैरेक्टर दिखा कर दर्शकों को एंटरटेन किया गया.  

jansatta

1. ससुराल सिमर का 

ये सीरियल टीवी पर काफ़ी लंबा चला. इस शो में दीपिका कक्कड़ यानि सिमर को संस्कारी बहु से मक्खी बना दिया जाता है. मतलब बताओ ज़रा कुछ नहीं, तो मक्खी बना दिया.  

pinterest

2. प्यार की एक कहानी 

इस शो को अगर भूल गये हैं, तो ज़रा दिमाग़ पर ज़ोर डालिये. इसके बाद आपको याद आयेगी एक ऐसे पिसाच की कहानी है, जो इंसान बन कर लोगों को पिसाच बनाने की कोशिश करता है और अंत में ख़ुद ही इंसान बन कर अपनी मोहब्बत से शादी कर लेता है. कैसे कर लेते हैं टीवी वाले ये सब.  

blogspot

3. ये कहां आ गये हम

ये कहां आ गये हम करन कुंद्रा हीरो के रूप में भेड़िए का किरदार निभाते हुए दिखाई दिये.  

tellychakkar

कभी मक्खी, कभी सांप, कभी भेड़िया, कभी पिसाच और अब छिपकली. मतलब समझ नहीं आता कि ये टीवी वाले इंसानी कैरेक्टर्स से जानवरों पर कैसे शिफ़्ट होते जा रहे हैं. चलो अगर जानवर पर कोई शो बनाना भी है, तो थोड़ा लॉजिक तो लगाओ. मतलब मक्खी और छिपकली दिखा कर समाज को मैसेज क्या देना चाहते हो? 

टीवी वालों जाओ, उठो और इन छिपकली-विपकली के कॉन्सेप्ट को छोड़ कर कुछ नया ट्राई करो. वैसे, एक बताओ ऐसे आईडियाज़ आते कहां से हैं? 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”