देश का पहला टीवी सीरियल ‘हम लोग’ था जिसे 1987 में दूर दर्शन पर प्रसारित किया गया था. इसके साथ ही भारत में टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत हो गई थी. अब हर साल सैंकड़ों टीवी सीरियल यहां बनाए जाते हैं. ये क़रीब तीन दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इनमें तो कुछ सीरियल लोगों को इतने पसंद आए कि ये सालों-साल टीवी पर टेलीकास्ट हुए.
चलिए इसी बात पर आज एक नज़र सबसे अधिक समय तक टेलीकास्ट होने वाले टीवी सीरियल्स की लिस्ट पर भी डाल लेते हैं.
1. सीआईडी
1998 में इसका पहला एपिसोड आया था. 2018 में इसके नए एपिसोड आना बंद हुए थे. लेकिन आज भी इसके पुराने एपिसोड के ज़रिये एसीपी प्रद्युमन लोगों का मनोरंजन करते दिख जाते हैं.
2. कसौटी ज़िंदगी की
एकता कपूर के इस शो ने साल 2001 से 2008 तक लोगों का मनोजरंन किया था. कुछ समय पहले इसका नया वर्ज़न भी शुरू हुआ है, उसे भी दर्शक पसंद कर रहे हैं.
3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा
ये टीवी सीरियल सबका पसंदीदा शो है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से इंजॉय कर सकते हैं. साल 2008 में शुरू हुआ ये सीरियल आज भी लोगों को एंटरटेन कर रहा है.
4. उतरन
एक अमीर घराने की लड़की इच्छा और एक नौकरानी की बेटी उतरन की लव-हेट रिलेशनशिप दिखाने वाला ये सीरियल दर्शकों को ख़ूब पसंद आया था. ये 2008 में शुरू हुआ था और इसने 7 सालों तक लोगों को एंटरटेन किया था.
5. क्योंकि सास भी कभी बहू थी
एकता कपूर के इस शो में स्मृति इरानी ने लीड रोल निभाया था. इसमें तुलसी और मिहिर विरानी की स्टोरी थी, जिसे 8 सालों तक दर्शकों ने बड़े चाव से देखा था.
6. ये रिश्ता क्या कहलाता है
पहले अक्षरा (हिना ख़ान) ने इस शो से लोगों का मनोरंजन किया और अब कार्तिक(मोहसिन ख़ान) और नायरा(शिवांगी जोशी) ने ये बीड़ा उठा रखा है. ये शो पहली बार 2009 में ऑन एयर हुआ था.
7. कहानी घर घर की
साल 2000 में शुरू हुए इस टीवी सीरियल में ओम और पार्वती अग्रवाल की कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी. एकता कपूर के इस शो को क्योंकि सास भी बहू थी के साथ ही शुरू किया गया था. लेकिन दोनों ही सीरियल को देखना लोग हमेशा याद रखते थे. ये शो भी 8 साल तक चला था.
8. F.I.R.
ईमान चौकी की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला ने 8 सालों तक लोगों को गुदगुदाया था. इस शो में जिस अंदाज़ में वो केस सॉल्व करती थीं वैसी महिला इंस्पेक्टर दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी थी. ऊपर से गुलगुले और गोपी जैसे कॉन्स्टेबल तो थे ही मज़ेदार.
इनमें से कौन-सा शो आपका फ़ेवरेट है. कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.