‘FIR’ से लेकर ‘CID’ ये हैं वो 8 टीवी सीरियल जो कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहे

J P Gupta

देश का पहला टीवी सीरियल ‘हम लोग’ था जिसे 1987 में दूर दर्शन पर प्रसारित किया गया था. इसके साथ ही भारत में टीवी इंडस्ट्री की शुरुआत हो गई थी. अब हर साल सैंकड़ों टीवी सीरियल यहां बनाए जाते हैं. ये क़रीब तीन दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. इनमें तो कुछ सीरियल लोगों को इतने पसंद आए कि ये सालों-साल टीवी पर टेलीकास्ट हुए.

चलिए इसी बात पर आज एक नज़र सबसे अधिक समय तक टेलीकास्ट होने वाले टीवी सीरियल्स की लिस्ट पर भी डाल लेते हैं.

1. सीआईडी 

thebetterindia

1998 में इसका पहला एपिसोड आया था. 2018 में इसके नए एपिसोड आना बंद हुए थे. लेकिन आज भी इसके पुराने एपिसोड के ज़रिये एसीपी प्रद्युमन लोगों का मनोरंजन करते दिख जाते हैं. 

2. कसौटी ज़िंदगी की 

yahoo

एकता कपूर के इस शो ने साल 2001 से 2008 तक लोगों का मनोजरंन किया था. कुछ समय पहले इसका नया वर्ज़न भी शुरू हुआ है, उसे भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. 

3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा 

sonyliv

ये टीवी सीरियल सबका पसंदीदा शो है जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर आराम से इंजॉय कर सकते हैं. साल 2008 में शुरू हुआ ये सीरियल आज भी लोगों को एंटरटेन कर रहा है. 

4. उतरन 

quotev

एक अमीर घराने की लड़की इच्छा और एक नौकरानी की बेटी उतरन की लव-हेट रिलेशनशिप दिखाने वाला ये सीरियल दर्शकों को ख़ूब पसंद आया था. ये 2008 में शुरू हुआ था और इसने 7 सालों तक लोगों को एंटरटेन किया था. 

5. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 

justwatch

एकता कपूर के इस शो में स्मृति इरानी ने लीड रोल निभाया था. इसमें तुलसी और मिहिर विरानी की स्टोरी थी, जिसे 8 सालों तक दर्शकों ने बड़े चाव से देखा था. 

6. ये रिश्ता क्या कहलाता है 

indianexpress

पहले अक्षरा (हिना ख़ान) ने इस शो से लोगों का मनोरंजन किया और अब कार्तिक(मोहसिन ख़ान) और नायरा(शिवांगी जोशी) ने ये बीड़ा उठा रखा है. ये शो पहली बार 2009 में ऑन एयर हुआ था. 

7. कहानी घर घर की 

indiatoday

साल 2000 में शुरू हुए इस टीवी सीरियल में ओम और पार्वती अग्रवाल की कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी. एकता कपूर के इस शो को क्योंकि सास भी बहू थी के साथ ही शुरू किया गया था. लेकिन दोनों ही सीरियल को देखना लोग हमेशा याद रखते थे. ये शो भी 8 साल तक चला था. 

8. F.I.R. 

adgully

ईमान चौकी की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला ने 8 सालों तक लोगों को गुदगुदाया था. इस शो में जिस अंदाज़ में वो केस सॉल्व करती थीं वैसी महिला इंस्पेक्टर दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखी थी. ऊपर से गुलगुले और गोपी जैसे कॉन्स्टेबल तो थे ही मज़ेदार.

इनमें से कौन-सा शो आपका फ़ेवरेट है. कमेंट कर हमसे भी शेयर करें. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”