‘अक्षय कुमार’ से लेकर ‘मोहित रैना’ तक, भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये 14 एक्टर्स

Maahi

Lord Shiva Roles Play By Bollywood Stars: सावन का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में देशभर से कांवड़िए कांवड़ लेकर हरिद्वार की मीलों पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के इस पावन महीने में भक्त ‘भगवान शिव’ के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते करते हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी ‘भगवान शिव’ के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाने में पीछे नहीं हैं. पिछले 40 सालों में ‘भगवान शिव’ पर कई फ़िल्में व टीवी शो बन चुके हैं. आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने फ़िल्मों व टीवी शो में ‘भगवान शिव’ की भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़िए: कभी सोचा है कि भगवान शिव को भांग से क्यों जोड़ा जाता है? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

bollywoodlife

1- अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फ़िल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) में ‘भगवान शिव’ के किरदार में नज़र आयेंगे. हाल ही में उन्होंने इसका फ़र्स्ट लुक जारी किया था. ये फ़िल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है.

jansatta

2- दयाशंकर पांडे

सनी देओल (Sanny Deol) की विवादित फ़िल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में बॉलीवुड एक्टर दयाशंकर पांडे ने ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाया था. दयाशंकर ने फ़िल्म में ड्रामा आर्टिस्ट के तौर पर ‘भगवान शिव’ का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था.

3- अरुण गोविल

दूरदर्शन के आइकॉनिक शो ‘रामायण‘ में ‘भगवान राम‘ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने साल 1992 में आई फ़िल्म ‘शिव महिमा’ में ‘भगवान शिव’ का रोल भी निभाया था.

jansatta

4- दारा सिंह

दूरदर्शन के आइकॉनिक शो ‘रामायण’ में ‘हनुमान जी’ का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता दारा सिंह (Dara Singh) ने साल 1974 में आई फ़िल्म ‘हर-हर महादेव’ में ‘भगवान शिव’ का रोल भी निभाया था.

jansatta

5- रजनीकांत

साउथ सिनेमा के मेगास्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने साल 1993 में रिलीज़ हुई कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म ‘Uzhaippali’ में ‘भगवान शिव’ की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो अपनी फ़िल्म कोचादियान में भगवान शिव के किरदार में शिव तांडव कर चुके हैं.

jansatta

6- कमल हासन

सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) भी ‘भगवान शिव’ का किरदार निभा चुके हैं. कमल हासन ने साल 2002 में आई कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म ‘पम्मल के सम्बंदम’ में ‘भगवान शिव’ का रोल निभाया था.

jansatta

7- समर जय सिंह

टीवी एक्टर समर जय सिंह ने शिव पुराण पर आधारित दूरदर्शन के ‘ॐ नमः शिवाय’ सीरियल में ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाया था. संवाद से लेकर भाव, शारीरिक भाषा हो या वेशभूषा समर ने हर मामले में इस किरदार को यादगार बना दिया था.

8- यशोधन राणा

समर जय सिंह के अलावा टीवी एक्टर यशोधन राणा ने भी दूरदर्शन के इसी शो ‘ॐ नमः शिवाय’ में ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाया था. ये शो 19 जनवरी 1997 से 7 जनवरी 2001 तक प्रसारित हुआ था.

starsunfolded

9- मोहित रैना

मोहित रैना (Mohit Raina) कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘देवों के देव महादेव’ में ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हो गये थे. टीवी और फ़िल्मों में ‘भगवान शिव’ का किरदार आज तक मोहित रैना से बेहतर कोई दूसरा एक्टर नहीं निभा पाया है.

dailyexcelsior

10- सौरभ राज जैन

मशहूर टीवी एक्टर सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) को हम ‘भगवान श्रीकृष्ण’ के रोल के लिए जानते हैं. सौरभ ने कलर्स टीवी के ‘महाकाली’ सीरियल में ‘भगवान शिव’ का रोल निभाया था.

timesofindia

11- तरुण खन्ना

टीवी एक्टर तरुण खन्ना के नाम टीवी पर सबसे अधिक 8 बार ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाने का रिकॉर्ड है. वो अब तक ‘देवी आदि पराशक्ति’, ‘संतोषी मां’, ‘कर्मफल दाता शनि’ और ‘राम सिया के लव कुश’ जैसे शो में ‘भगवान शिव’ का किरदार निभा चुके हैं.

socialnews

12- विकास मानकतला

टीवी एक्टर विकास मानकतला ने स्टार प्लस के नमः शो में भगवान शिव का किरदार निभाया था. हालांकि, वो इस किरदार को केवल 3 महीने तक ही निभा पाये थे. इस किरदार के लिए वो प्रतिदिन 12-13 घंटे की शूटिंग करते थे.

serialupdates

13- रोहित बख्शी

टीवी एक्टर रोहित बख्शी भी पौराणिक शो ‘सिया के राम’ में ‘भगवान शिव’ का किरदार निभा चुके हैं. स्टार प्लस का ये टीवी शो काफ़ी हिट रहा था. रोहित ‘भगवान शिव’ के किरदार में बेहतरीन लगे थे.

twitter

14- मलखान सिंह

टीवी एक्टर मलखान सिंह ने सोनी टीवी के सुपरहिट शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में ‘भगवान शिव’ का किरदार निभाया था. मलखान को भी ‘भगवान शिव’ के किरदार में लोगों ने ख़ूब पसंद किया था.

iwmbuzz

ये भी पढ़िए: भगवान शिव के दर्शन के लिए साइकिल से केदारनाथ पहुंच गया ये भोलेनाथ भक्त, 56 दिनों में तय किया सफ़र

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल