‘रॉक ऑन’ में आप फरहान अख़्तर को गाते-बजाते हुए देख ही चुके हैं, पर उनका ये गाना-बजाना ‘रॉक ऑन 2’ में लोगों को पसंद नहीं आया. हालांकि इस हकीकत से इंकार नहीं किया जा सकता कि फरहान अख़्तर की एक्टिंग के साथ ही लोग उनकी आवाज़ के भी मुरीद हैं.
शायद इसलिए एक बार फिर फ़रहान अख़्तर अपने बैंड को दोबारा ले कर आये हैं, पर इस बार उन्होंने इस बैंड के लिए मुंबई के बजाय लखनऊ सेंट्रल को चुना है. इस बैंड में उनका साथ दे रहे हैं गिप्पी ग्रेवाल, रोनित रॉय और दीपक डोबरियाल, जो लखनऊ की सेंट्रल जेल से आज़ाद हो कर खुले आसमान में उड़ने का सपना देख रहे हैं. इस काम में उनकी मदद डायना पेंटी करती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि फ़िल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ आने में अभी काफ़ी वक़्त है, पर इसका ट्रेलर अभी से लोगों में फ़िल्म के लिए उत्सुकता पैदा करता हुआ दिखाई दे रहा है.