बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद के साहबज़ादे ‘लकी अली’ भारतीय संगीत की वो आवाज़ हैं जिनका दीवाना हर उम्र का शख़्स मिलेगा. लकी अली के गाने हमेशा से ही कानों को सुकून देते हैं. पिछले काफ़ी लंबे समय से वो बॉलीवुड से तो दूर हैं, लेकिन दुनियाभर में अपने गानों से फ़ैंस का दिल जीत रहे हैं.
इस बीच लकी अली ने गोवा के आरामबोल Beach पर अपनी रुहानी आवाज़ में सालों बाद 90’s का सुपरहिट सॉन्ग ‘ओ सनम’ गाकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो को अब तक लाखों Views मिल चुके हैं.
इन दिनों लकी अली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो गिटार के साथ अपना मशहूर सॉन्ग ‘ओ सनम’ गाते नज़र आ रहे हैं. गिटार की धुन पर लकी को ‘ओ सनम’ साथ गाते हुए देख 90 के दशक का वही सीन याद आ जाता है. जब वो स्टेज पर लाइव ऑडियंस के सामने ये गाना गाया करते थे.
इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस नफ़ीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो देख आपकी तबियत ख़ुश हो जाएगी.
दरअसल, पिछले कई सालों से फ़ैंस लकी अली को लाइव सुनना चाहते थे, लेकिन वो भारत से बाहर रह रहे थे. लकी इन दिनों गोवा में हैं. ऐसे में कुछ ख़ुश क़िस्मत फ़ैंस को ‘ओ सनम’ सॉन्ग लाइव सुनने का मौक़ा मिला. इस गाना ने कई फ़ैंस को इमोशनल कर दिया.
बता दें कि लकी अली ने संगीत की विशेष शैली और खनकती आवाज़ में कई सारे गाने गाए हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों में उन्होंने ‘एक पल का जीना’, ‘क्यों चलती हैं पवन’, ‘अभी जा’ आ भी जा’, ‘अंजाना अंजानी’ जैसे कई हिट सॉन्ग गाए हैं.