फ़ैमिली के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप कैसा होता है, ये कार्तिक-कृति की ‘लुकाछिपी’ के ट्रेलर में देख लो

Akanksha Tiwari

अनुष्का-विराट की हो गई, प्रियंका-निक की हो गई, दीपिका-रणवीर की भी हो गई, यानि शादी.

इन सेलेब्स को शादी करता हुआ देख गुड्डू भी अपना घर बसाने निकला था, लेकिन उसे मिल गई मार्डन लड़की.

ZeeNews

फिर क्या? आ गया अच्छी-ख़ासी ज़िंदगी में तूफ़ान.

ये ट्रेलर है कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की आने वाली फ़िल्म ‘लुका छुपी’ का.

SW

गुड्डू (कार्तिक आर्यन), त्रिवेदीजी की बेटी यानि कृति सेनन को शादी के लिए प्रपोज़ करता है पर कृति शादी से पहले लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के लिये कहती है. इसके बाद दोनों को समाज, घर और रिश्तेदारों के कई सवालों और समस्याओं का सामना करना पड़ता है . सीधे शब्दों में कहा जाए, तो फ़िल्म लिव-इन-रिलेशनशिप विद फै़मिली का अनूठा कॉन्सेप्ट लेकर आई है.

कार्तिक और कृति के अलावा फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं.

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म 1 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी, तब तक ट्रेलर से काम चला लीजिए.

Source: Maddock Films 

All Images Have Been Sourced From The Video.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”