तिलोत्तमा शोम: वो एक्ट्रेस जो 20 सालों से फ़िल्म जगत में काम कर रही हैं, पर उनको पहचान अब मिली है

J P Gupta

Lust Stories 2 Star Tillotama Shome Is A Highly Underrated Actress: बॉलीवुड में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जो दशकों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उन्हें वो फ़ेम नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं तिलोत्तमा शोम, वो पिछले 20 सालो से यहां हैं, लेकिन उन्हें पहचान बीते कुछ सालों में मिली है. 

Lifestyle Asia

तिलोत्तमा को इंडिस्ट्री की मोस्ट अंडरेटेड एक्ट्रेस कहना ग़लत न होगा. उन्होंने कई फ़िल्म, नाटक, डॉक्यूमेंट्री आदि में अपनी दमदार एक्टिंग से हम सबका मनोरंजन किया, लेकिन हम हैं कि उन्हें नोटिस ही नहीं कर पाए. कुछ बड़ी फ़िल्मों के नाम मैं यहां आपको याद दिलाना चाहूंगा, जिनमें तिलोत्तमा ने काम किया है. ‘अंग्रेज़ी मीडियम’, ‘मंटो’, ‘लूडो’, ‘क़िस्सा’, ‘बुधिया सिंह’, ‘द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स’ आदि. 

ये भी पढ़ें: सामंथा ख़ूबसूरती ही नहीं एक्टिंग के मामले में भी हैं ज़बरदस्त, पेश हैं उनके 8 Best Roles

Scroll

पिछले कुछ वर्षो में इन्होंने हार्ड वर्क जारी रखा और बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए लगातार संघर्ष करती रहीं. बीते 2-3 सालों में इनको वो हक़ मिलने लगा है जो तिलोत्तमा को पहले ही मिल जाना चाहिए था. इसका कुछ हद तक श्रेय OTT प्लेटफ़ॉर्म्स को जाता है, जहां इनकी फ़िल्में रिलीज़ हुईं.

ये भी पढ़ें: सलमान ख़ान नहीं पीयूष मिश्रा थे ‘मैने प्यार किया’ फ़िल्म की पहली पसंद, बताया क्यों ठुकराई थी फ़िल्म

Planet Bollywood

इसमें 2021 में Netflix पर रिलीज़ हुई इनकी फ़िल्म ‘सर’ का बहुत बड़ा हाथ है. इस मूवी वो एक मासूम हाउस हेल्प के किरदार में दिखी थीं, जो अपने ही मालिक से प्यार करती है. यहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी. 

Cinestaan

Delhi Crime Season 2 में इन्होंने एक ग़रीब मां का रोल प्ले किया जो नहीं चाहती थी कि उसके बच्चे भी ग़रीबी में जिएं और वो मर्डरर बन गई. यहां भी उनकी काफ़ी तारीफ़ हुई और इसके लिए अवॉर्ड (Best Performance by an Actress in a Negative Role in a Web Series) मिला. 

twitter

हाल ही में इनकी दो और फ़िल्में रिलीज़ हुईं हैं. एक ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ (Lust Stories 2) और दूसरी है ‘द नाइट मैनेजर 2’ (The Night Manager Part 2). इन दोनों ही सीरीज़ में ये अलग-अलग किरदार निभाती दिख रही हैं. एक में उम्रदराज कामकाजी महिला जो अपनी हाउस हेल्प को अपने ही घर में पति के साथ यौन संबंध बनाते हुए देखती है. इसमें एक महिला की इच्छा, पकड़े जाने का डर और शर्मिंदगी जैसी भावनाओं को अच्छे से दर्शाती हैं. 

twitter

दूसरी में एक रॉ एजेंट, जो मां बनने वाली है, लेकिन साथ में ही देश सेवा का ज़ुनून उस पर सवार है. वो एक नाइट मैनेजर की मदद से देश के शातिर अपराधी को पकड़ने की फिराक में है. 

twitter

दो दिनों में इनकी दो वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई हैं एक Netflix और दूसरी Disney+ Hotstar पर. दोनों ही के लिए लोग जमकर तिलोत्तमा शोम की तारीफ़ कर रहे हैं. वो इस वर्सेटाइल एक्ट्रेस की एक्टिंग के फ़ैन हो गए हैं. आप भी देखिए: 

शायद अब वो दिन ज़्यादा दूर नहीं जब उन्हें बिग स्क्रीन पर भी बहुत अच्छे किरदार निभाने को मिलेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल