‘एक प्यार का नग़मा है’ लिखने वाले संतोष आनंद इंडियन आइडल के स्टेज पर आए और सबकी आंखें नम हो गईं

Sanchita Pathak

‘एक प्यार का नग़म है, मौजों की रवानी है

ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है…’
रेडियो, कैसेट, टीवी, यूट्यूब, म्यूज़िक ऐप्स ये गाना हम सभी ने कहीं न कहीं ज़रूर सुना है. हिन्दी के कुछ पुराने गाने जो हर जेनेरेशन के लोगों दिल का सुकून दे, ये ऐसा ही एक गाना है. 

इस गाने को गाया है लता मंगेशकर ने और ये गाना फ़िल्म ‘शोर’ में थे. इस बेहद सटीक और सच्चे गाने को लिखा था संतोष आनंद जी ने. आनंद जी ने ही ‘प्रेम रोग’ का ‘मोहब्बत है क्या चीज़’, ‘ये गलियां ये चौबारा’, ‘तिरंगा’ का ‘पीले पीले ओ मोरे राजा’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ का ‘मैं ना भूलूंगा’ भी लिखा है. आनंद जी को 1974 और 1982 में बेस्ट लिरीसिस्ट का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला. 

म्यूज़िक रिएलिटी शो, इंडियन आइडल के मंच पर लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल स्पेशल में आये. बीते रविवार को ये एपिसोड दिखाया गया. इस एपिसोड के दौरान आनंद जी ने ऐसी बातें कहीं जो किसी को भी भावुक कर जाएंगी. 

अपने सफ़र के बारे में बात करते हुए आनंद जी ने कहा 

बरसों बाद बंबई में आया हूं, अच्छा लग रहा है. एक उड़ते हुए पंछी की तरह मैं यहां आता था और चला जाता था. रात-रात भर जग कर मैंने गीत लिखे. मैंने गीत नहीं अपना ख़ून कलम से लिखा है. ये सबकुछ कलेजे से… कितना अच्छा लगता है वो दिन याद करके. आज तो मेरे लिए कभी-कभी ऐसा लगता है दिन भी रात हो गया.

-संतोष आनंद

आनंद जी की बातें एपिसोड में मौजूद सभी लोगों और दर्शकों की आंखें नम कर गईं.

मैं जीना चाहता हूं बहुत अच्छी तरह. पैदल जाते थे देवी यात्राओं पर, गर्मी में पीले कपड़े पहनकर. राम जी ने मुझ पर कृपा भी बहुत की थी, बहुत कुछ दिया भी था. सब कुछ कैसे चला गया, ये राम जी के कपाट किसने बंद कर दिए मुझे आज तक पता नहीं है. 

-संतोष आनंद

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2014 में आनंद जी के बेटे और बहू की मृत्यु हो गई.

‘जो बीत गया है वो अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा
घर फूंक दिया हमने अब राख उठानी है
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है’

-संतोष आनेद

नेहा कक्कड़ ने आनंद जी के लिए कहा कि उनके लिखे हुए गीतों से हमने प्यार करना सीखा है, दुनिया के बारे में जाना है. नेहा ने आनंद जी को 5 लाख भेंट देने की बात कही.  

इस पर आनंद जी ने जो कहा उसने सभी का दिल जीत लिय और मन सकारात्मकता से भर दिया. 

लेकिन मैं कैसे… मैं कैसे करूं बड़ा स्वाभिमानी आदमी हूं. मैंने आज तक किसी ने नहीं मांगा, कुछ भी. मैं आज भी मेहनत करता हूं.  

-संतोष आनेद

इस पर नेहा कक्कड़ ने कहा कि ये आपकी पोती की तरफ़ से है, जिस पर आनंद जी ने कहा ‘उसके लिए स्वीकार करूंगा.’ 

इस पूरे वाक़ये ने सभी की आंखें नम कर दीं. जैसे-जैसे वक़्त बीत रहा है हम अपने कलाकारों को भूल रहे हैं. बहुत ज़रूरी है कि इन धरोहरों को हम संभाल कर रखे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”