बॉलीवुड स्टार ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फ़िल्म ‘मैडम चीफ़ मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. देश के एक फ़ेमस राज्य की सीएम की कहानी इस फ़िल्म के ट्रेलर से मिलती है. इसे देख आप ख़ुद ही उस सीएम का नाम डिकोड कर लेंगे.
इस पॉलिटिकल फ़िल्म में ऋचा चड्ढा लीड रोल में हैं. इसमें उन्होंने एक दलित लड़की का रोल प्ले किया है, जो तमाम संघर्षों और ऊंची जाति के लोगों के अत्याचार से लड़ने के बाद सीएम बनती है.
सीएम बनने के बाद भी उसे बड़ी जाति के लोग गद्दी पर बैठे देखना नहीं चाहते हैं. इसलिए वो उसे हटाने के लिए हर पैंतरा अपनाते हैं. बाकी तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.
इस फ़िल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. वो पहले एक राजनीतिक पत्रकार हुआ करते थे और इस फ़िल्म में उन्होंने अपने अनुभव और रिसर्च का निचोड़ लोगों के साथ साझा किया है.
इसमें ऋचा चड्ढा के अलावा सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय,शुभ्रज्योति जैसे कलाकार भी हैं. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. ये फ़िल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर: