अभिनेता से किसान बने आर. माधवन, बंजर ज़मीन को मेहनत से सींच कर उस पर उगाये नारियल

Akanksha Tiwari

अगर अब तक आप आर. माधवन को सिर्फ़ बेहतरीन कलाकार समझते हैं, तो जी ग़लतफ़हमी है आपकी. माधवन सिर्फ़ अच्छे कलाकार ही नहीं, बल्कि मेहनती किसान भी हैं. अभिनेता ने उपजाऊ ज़मीन की फ़ोटो शेयर करके किसानी का सबूत भी दिया है.

iamgujarat

तस्वीर में माधवन हरे-हरे नारियल को देख कर काफ़ी ख़ुश हैं. चेहरे की ख़ुशी से उनके पांच साल की मेहनत झलक रही है. दरअसल, पांच साल पहले उन्होंने अपने चचेरे भाई सुबायोगन के साथ मिल कर तमिलनाडु के पलानी के पास एक गांव की बंजर ज़मीन पर खेती शुरू की थी. इतने सालों में उन्होंने खेती को मेहनत, पसीने और आधुनिक तरीक़ों से सींचा. आज वही बंजर जमीन नारियल के रूप में अभिनेता को खु़शी दे रही है. 

indiatimes

अभिनेता का कहना है कि ये हमारे जीवन के सबसे संतोषजनक और पुरस्कृत अनुभवों में से एक है. भूमि की कायाकल्प और इसे उपज के रूप में देखना अद्भुत अनुभव रहा. उन्होंने ये भी कहा है कि वो इस आधुनिक तकनीक को देश के किसानों तक फ़ैलाएंगे. ताकि किसानों को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो सके. इसके लिये उन्होंने स्थानीय किसानों से संपर्क बनाना भी शुरू कर दिया है.

newsraiser

माधवन सच में आप हम सभी के लिये एक प्रेरणा हैं!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”