मगनलाल ड्रेसवाला: जानिए क्या है इसका फ़िल्म ‘लक बाय चांस’ से कनेक्शन? इस ट्विटर यूज़र ने किया शेयर

Vidushi

Maganlal Dresswala Zoya Akhtar : डायरेक्टर ज़ोया अख्तर (Zoya Akhtar) जो भी मूवी डायरेक्ट करती हैं, वो हर मूवी में कुछ रिलेटेबल कंटेंट और यूनिक लेकर आती हैं. उन्होंने बतौर डायरेक्टर के रूप में डेब्यू अपनी मूवी ‘लक बाय चांस’ से किया था. एक ऐसी मूवी जो काफ़ी समय के बाद भी प्रासंगिक बनी हुई है. उनके अन्य काम की तरह, इसमें क्रिएटिव सीन थे, जो हिंदी फ़िल्मों में सिनेमैटोग्राफ़ी को लगभग फिर से परिभाषित करते थे. हाल ही में, ये फ़िल्म हाल ही में एक बार फिर चर्चा में आ गई है.

ये भी पढ़ें : 90s में बॉलीवुड के ये 4 एक्टर्स भारत पर करते थे राज, थोड़ा कम लेकिन आज भी है इनका दबदबा कायम

दरअसल, एक ट्विटर यूज़र पंकज सचदेवा ने इस फ़िल्म के ओपेन क्रेडिट की फ्रेम शेयर की हैं, जो फ़िल्ममेकिंग की प्रोसेस और उसमें शामिल हुए लोगों को दिखाती है. ये क्रेडिट्स स्टेज शॉट्स से मेल खाते हैं, जो फ़िल्म प्रोडक्शन के अलग डिपार्टमेंट्स के एलिमेंट्स को दिखाते हैं. इसमें एक शॉट मगनलाल ड्रेसवाला का है, जो बॉलीवुड मूवी में अपने कॉस्टयूम बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फ़्रेम में फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में पहनी गई माधुरी दीक्षित की पर्पल साड़ी भी दिखाई दे रही है.

इसके आगे वाले ट्विटर थ्रेड में मगनलाल ड्रेसवाला द्वारा बनाए गए कुछ कॉस्टयूम के कुछ शॉट्स भी हैं, जो अलग-अलग़ फ़िल्मों के हैं. इसमें फ़िल्म ‘मंगल पांडे’ में दिखाया गया एक आउटफ़िट भी शामिल है. समय के साथ हमने हिंदी फ़िल्मों में जिस तरह के कॉस्टयूम देखे हैं, उसमें मगनलाल ड्रेसवाला का एक बेहद महत्वपूर्ण रोल है. इस ट्विटर यूज़र ने एक डाक्यूमेंट्री ‘ड्रेसवाला’ का भी ज़िक्र किया है, जिसमें इस कॉस्टयूम डिज़ाइनर को फ़ीचर किया गया है.

मगनलाल ड्रेसवाला मुग़ल-ए-आज़म, ज्वेल थीफ़, मंगल पांडे और रामायण, महाभारत, चाणक्य, डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया जैसे टीवी शो सहित कई फ़िल्मों के लिए कॉस्टयूम बनाने के लिए जाने जाते हैं.

फ़िल्म ‘लक बाय चांस’ का ये क्रेडिट सीन ना ही सिर्फ़ इंगेज करने वाला था, बल्कि इसने फ़िल्म की थीम पर भी फ़ोकस किया था. इसने बॉलीवुड को पूरी ईमानदारी के साथ दिखाया गया था, इसमें वो काम भी शामिल था, जो हम नोटिस नहीं कर पाते. ये मूवी और ये फ़िल्म का ये हिस्सा ये साबित करता है कि ज़ोया अख्तर का काम हमेशा क्रिएटिव और समय से काफ़ी आगे रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल