पौराणिक धारावाहिक ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ के दो एक्टर्स की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Rashi Sharma

कलर्स चैनल पर आने वाले पौराणिक धारावाहिक ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ के कलाकार गगन कंग और अरिजीत लवानिया की बीते शनिवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. ये दोनों कलाकार उमरगांव से शूटिंग करके वापस मुंबई आ रहे थे जहां रास्ते में ही ये हादसा हो गया.

bollywoodlife

ये दुर्धटना मुंबई-अहमादाबाद हाईवे पर पालघर शहर में हुई, ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दोनो एक्टर्स की मौत हो गई. इन दोनों के अलावा इनकी कार में एक और व्यक्ति था, उसकी भी मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक़, कार गगन कंग ही ड्राइव कर रहे थे. उनकी कार की टक्कर पार्किंग में खड़े ट्रक से हुई थी, लेकिन ये टक्कर इतनी भयानक थी कि तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

khabarindiatv

गौरतलब है कि टीवी सीरियल ‘महाकाली अंत ही आरंभ है’ में गगन देवताओं के राजा इंद्र की भूमिका में थे और अरिजीत भगवान शिव के वाहन नंदी की भूमिका में थे.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया गया है. कार से बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही ये पता चल पाएगा कि हादसे के दौरान दोनों कलाकारों ने शराब पी रखी थी या नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”