कहते हैं कि ये दुनिया बहुत रंगीन है. शायद इसी वजह से हर शख़्स को अलग-अलग रंगों से बेहद प्यार होता है, ज़ाहिर सी बात है कि आपको भी होगा. वहीं दुनिया का एक शख़्स ऐसा भी है, जिसे देख कर लगता है कि उसे रंगों से बिल्कुल भी प्यार नहीं है. अरे चौकिए मत! वो ख़ास इंसान कोई और नहीं, बल्कि हम सबके फ़ेवरेट फ़िल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट हैं, जो हमेशा हर जगह ब्लैक शर्ट में नज़र आते हैं.
क्या आपने अबतक ग़ौर नहीं किया? कोई बात नहीं, ब्लैक शर्ट में महेश भट्ट की ये तस्वीरें देखिए ख़ुद पता चल जाएगा.