अनिल कपूर और नाना पाटेकर की फ़िल्म ‘वेलकम’ तो आप सभी ने देखी ही होगी! ये कॉमेडी फ़िल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. इसने बॉक्स ऑफ़िस ज़बरदस्त कमाई की थी. फ़िल्म में अनिल कपूर ने मजनू भाई. जबकि नाना पाटेकर ने उदय शेट्टी का किरदार निभाया था. फ़िल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ़, परेश रावल और फ़िरोज़ ख़ान भी अहम किरदार निभाते दिखे थे, लेकिन फ़ैंस को ‘मजनू भाई और उदय भाई’ की जोड़ी सबसे ज़्यादा पसंद आई थी. इसीलिए आज हम इस आइकॉनिक जोड़ी का ज़िक्र करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘दीवार’ का 48 साल पुराना टिकट हुआ वायरल, जानिए कितनी थी क़ीमत
अनीश बाज़मी द्वारा निर्देशित ‘वेलकम’ फ़िल्म में कहानी से लेकर डायलॉग्स, कॉमेडी और सॉन्ग्स सब कुछ मज़ेदार थे. ख़ासकर ‘मजनू भाई और उदय भाई’ की जुगलबंदी तो फ़ैंस को इतनी पसंद आई कि फ़िल्म की सफ़लता का श्रेय इन्हीं को दिया जाता है. फ़िल्म में ‘मजनू भाई और उदय भाई’ के डायलॉग्स आज 16 साल बाद भी लोगों की ज़ुबान से रॉकेट की तरह निकलते हैं. लेकिन आज हम यहां मजनू भाई की पेंटिंग (Majnu Bhai Ki Painting) का ज़िक्र करने जा रहे हैं.
आज ‘मजनू भाई’ की ये ‘वर्ल्ड फ़ेमस पेंटिंग’ मीम्स वर्ल्ड की शान बन चुकी है. फ़िल्म के एक सीन में ‘मजनू भाई’ बड़ी जद्दोजहद के बाद जब अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन करते हैं, तो उनके चेले-चपाटे इस पेंटिंग को देख उनकी ख़ूब खिल्ली उड़ाते हैं. हालांकि, ये पेंटिंग अनिल कपूर ने नहीं बनाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं ये पेंटिंग असल में ये किसने बनाई थी? चलिए आज इसका ख़ुलासा भी कर ही देते हैं.
साल 2020 में ‘वेलकम’ फ़िल्म के निर्देशक अनीश बाज़मी ने इस बात का ख़ुलासा किया था कि फ़िल्म में ‘मजनू भाई की पेंटिंग’ अनिल कपूर ने नहीं, बल्कि ख़ुद उन्होंने और फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर प्रीतम पाटिल ने मिलकर बनाई थी. पेंटिंग में ‘घोड़ा’ अनीश बाज़मी ने, जबकि ‘घोड़े के ऊपर गधा‘ प्रीतम पाटिल ने बनाया था.
दरअसल, अनीश बाज़मी और प्रीतम पाटिल ने जो पेंटिंग बनाई वो फ़िल्म में इस्तेमाल करने लायक नहीं बन पाई. इसलिए अनीश और प्रीतम ने पेंटिंग बनाने के लिए सागर पांडे नाम के आर्टिस्ट की मदद ली. फ़िल्म में दिखाई गई ‘मजनू भाई की पेंटिंग’ सागर पांडे ने ही बनाई थी. इसीलिए सागर पांडे को आज लोग सागर ‘मजनू’ पांडे के नाम से जानते हैं.
ये भी पढ़िए: ‘गोविंदा’ से लेकर ‘रणवीर सिंह’ तक, जिन्हें आप समझते थे आउटसाइडर, उनका बॉलीवुड से है पुराना नाता