बालिका वधू सीरियल जब Colours चैनल पर शुरु हुआ तो, लगातार सफ़लता की नई उंचाई छूता गया. इस सफ़लता की बड़ी वजह थी नन्ही आनन्दी की मासूमियत. ये किरदार निभाने वालीं अविका गौर रातों-रात दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं. उन्होंने अपने अभिनय के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीते. सब उनकी मासूमियत के कायल हो गए.
मासूम आनंदी, यानि की अविका गौर अब पूरी तरह बदल गई हैं. वो बड़ी हो चुकी हैं और उन्होंने मेकओवर भी कर लिया है. सामने आई हैं उनके नए अवतार की ये नई तस्वीरें. सिर्फ़ नई ही नहीं, अविका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
आनंदी से पहले वाली अविका
हमारी आनंदी और रोली
‘बालिका वधू’ का मेकओवर
कान्स में अविका
…और अविका का नया अवतार
आह! इन तस्वीरों को देखकर कहीं आप अपनी नन्हीं आनंदी को मिस तो नहीं करने लगे?