पता तो सबको था लेकिन बातें खुल कर सामने नहीं आईं. मलाइका अरोड़ा ने लगभग अपने इंस्टा पोस्ट से खुल्लम-खुल्ला कह दिया है कि वो और अर्जुन कपूर रिलेश्नशिप में हैं.
अर्जुन कपूर कई बार अपने रिश्ते में होने की बात क़बूल चुके थे लेकिन कभी नाम नहीं लिया था. सोशल मीडिया पर कई बार दोनों की शादी की अफ़वाह भी उड़ाई जा चुकी है.
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन के साथ अपनी एक फ़ोटो डाली है, मौका अर्जुन के जन्मदिन का था.
अर्जुन सोमवार को मलाइका के साथ अपना 34वां जन्मदिन न्यूयॉर्क में मना रहे थे. लोगों ने इस तस्वीर को ट्विटर पर देख कर जम कर प्यार लुटाया.