SRK की ‘पठान’ का क्रेज़, दिव्यांग दोस्त को कंधे पर लाद बिहार से बंगाल फ़िल्म देखने पहुंचा शख़्स

Abhay Sinha

Shahrukh Khan Pathaan Movie: शाहरुख़ ख़ान ने एक बार फिर सिनेमाघरों में आग लगा दी है. फ़िल्म ‘पठान’ को लेकर फ़ैंस का क्रेज़ देखते ही बन रहा है. टिकट खिड़कियों पर हाउसफ़ुल के बोर्ड लगे हैं. अपनी बारी के इंतज़ार में फ़ैंस लंबी लाइनों में खड़े हैं. शाहरुख़ की पठान हर रोज़ नए रिकॉड सेट कर रही है.

telegraphindia

फ़ैंस की दीवानगी से जुड़े कुछ वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कभी लोगों को थियेटर के अंदर कुर्सियों पर चढ़कर डांस करते देखा जा रहा है, तो कभी पटाखे जलाते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सबका दिल जीत लिया है.

Shahrukh Khan Pathaan Movie

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने अपने दिव्यांग दोस्त को कंधे पर लाद कर सिनेमाहॉल के बाहर खड़ा है.

दिव्यांग दोस्त को कंधे पर चढ़ाकर बिहार से पश्चिम बंगाल आया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों लड़के बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं. दोनों शाहरुख़ के इस कदर फ़ैन हैं कि ये पठान फ़िल्म को देखने भागलपुर से पश्चिम बंगाल के मालदा स्थित समसी पवन टॉकीज सिनेमा हॉल पहुंच गए. दरअसल, भागलपुर में सिनेमाहॉल हाउसफ़ुल चल रहे थे. ऐसे में लड़के ने अपने दिव्यांग दोस्त को कंधे पर चढ़ाया और भागलपुर से मालदा आ गया.

ट्विटर यूज़र Halim Hoque के इस वीडियो को ऑनलाइन लगभग 2 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. लोग भी काफ़ी प्यारे कमंट्स कर रहे हैं.

400 करोड़ रुपये कमा चुकी है पठान

‘पठान’ ने धुआंधार ओपनिंग करके कई बड़े रिकॉर्ड्स पहले ही ब्रेक कर दिए हैं. इतिहास के पन्नों में पठान हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्म के तौर पर अपना नाम दर्ज करा चुकी है. महज़ 4 दिन में ही फ़िल्म 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फ़िल्म पांचवे दिन 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

किंग ख़ान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के असली बादशाह हैं.

ये भी पढ़ें: फ़रवरी 2023 में भी जारी रहेगा एंटरटेनमेंट, रिलीज़ होने वाली हैं ये 7 बॉलीवुड फ़िल्में

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
साड़ी पहन सड़कों पर फर्राटे से बस चलाती दिखी ये महिला ड्राइवर, लोग बोले- ‘भारतीय नारी सब पर भारी’
कौन है ये Audi कार से सब्ज़ी बेचने वाला किसान, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल?
Chandrayaan-3 की लैंडिंग के बाद ISRO चीफ़ का डांस करते हुए पुराना वीडियो वायरल, लोग दे रहे रिएक्शन
Sushant Singh Rajput के हमशक्ल ने Internet पर मचाई सनसनी, देखिए उनके Viral Videos
शानदार! पुलिस वाले ने थक चुके पिता-पुत्र की उठाई कांवड़, कंधे पर लेकर 3 Km चला पैदल