तेलंगाना की मानसा वाराणसी के सिर पर सजा फ़ैमिना मिस इंडिया-2020 का ताज

Akanksha Tiwari

11 फ़रवरी 2021 को मिस इंडिया के विजेता की घोषणा कर दी गई. तेलंगाना की ‘मानसा वाराणसी’ को फ़ैमिना मिस इंडिया 2020 की विजेता घोषित किया गया है.  

फै़मिना मिस इंडिया 2020 के कॉन्टेस्ट में ‘मानसा वाराणसी’, मान्या सिंह और मनिका शोकंद टॉप 3 फ़ाइनलिस्ट थी. मान्या सिंह और मनिका शोकंद को पीछे छोड़ते हुए ‘मानसा’ ने मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया. रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्टेस्ट की रनर अप मान्या सिंह रहीं. वहीं मनिका शोकंद को फ़ैमिना मिस ग्रैंड इंडिया का ख़िताब दिया गया.  

बता दें कि कॉन्टेस्ट का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में हुआ था. चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट, वाणी कपूर समेत बहुत स्टार्स आयोजन का हिस्सा थे. 

opoyi

बधाई हो! ‘मानसा वाराणसी’.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”