’हर-हर महादेव’ की जांबाज़ ललकार के साथ रिलीज़ हुआ ‘मणिकर्णिका’ का दमदार टीज़र

J P Gupta

बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी

ख़ूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी

ये कविता बचपन में हर किसी ने सुनी होगी. इसे सुनकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. अंग्रज़ों की नाक में दम कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई थीं ही ऐसी. अब उनकी कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी फ़िल्म मणिकर्णिका में. कंगना रनौत स्टारर इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हो चुका है.

मणिकर्णिका के टीज़र की शुरूआत होती है सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ से. फ़िल्म की कहानी इस बात पर केंद्रित है कि कैसे छोटी मनु पहले मणिकर्णिका और बाद में रानी लक्ष्मीबाई बनीं. कंगना के अलावा फ़िल्म में अतुल कुलकर्णी, सोनू सूद और अंकिता लोखंडे भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया है कृष (Radha Krishna Jagarlamudi) ने, जिन्होंने इससे पहले गब्बर इज़ बैक को डायरेक्ट किया था. इसके टीज़र में घोड़े पर सवार अपने बच्चे के साथ मर्दानी की तरह लड़ती कंगना रनौत के इम्प्रेशन और लुक देख कर फ़िल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ जायेगी.

फ़िल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी. तब तक आप टीज़र देख कर इसकी भव्यता का अनुमान लगाइए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”