संजय दत्त की बायोपिक में नर्गिस बनी हैं मनीषा कोइराला. क्या कहते हो, लग रही हैं नर्गिस जैसी?

Akanksha Thapliyal

भोली सी सूरत और प्यारी सी मुस्कान वाली मनीषा कोइराला काफ़ी समय से एक्टिंग से दूर हैं. कैंसर Survivor, मनीषा बॉलीवुड में वापस आ रही हैं संजय दत्त की बोइपिक से. फ़िल्म में वो संजय की मां, नर्गिस दत्त का रोल निभाएंगी.

मनीषा को नर्गिस के रोल में देखना वैसे अपने आप में काफ़ी Surprising होगा. फ़िल्म के लिए मनीषा का जो लुक वायरल हो रहा है, ज़रा उसकी फ़ोटो दिखाते हैं:

आ रही है नर्गिस की झलक? हमें थोड़ी सी लगी. मनीषा इस गेटअप में बिलकुल पहचानी नहीं जा रही.

वैसे मनीषा सिर्फ़ इस रोल के लिए बूढ़ी बनेंगी, असल में वो अभी भी उतनी ही ख़ूबसूरत हैं. ये देखिये उनका इन्स्टा पर किया हुआ पोस्ट.

संजू बाबा की फ़िल्म के अलावा मनीषा, इम्तियाज़ अली की Dear Maya में भी नज़र आएंगी.

हमें मनीषा की इन दोनों फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”