फ़िल्मी दीवानों के लिए ख़ुशख़बरी, रिलीज़ होने वाली है मनोज बाजपेई और अभिषेक बैनर्जी की ‘भोंसले’

Sanchita Pathak

मनोज वाजपाई और अभिषेक बैनर्जी की ‘भोंसले’ का ट्रेलर आ चुका है. ये फ़िल्म अब ऑनलाइन ही रिलीज़ की जायेगी. 

ये फ़िल्म 26 जून को Sony Liv पर रिलीज़ होगी. मनोज ने इसमें एक रिटायर्ड पुलिसवाले की भूमिका निभाई है, जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. 

फ़िल्म में अभिषेक बैनर्जी, एक ऐसे माइग्रेंट वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं जिसे उत्तर भारतीय होने की वजह से महाराष्ट्र में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


इस फ़िल्म की कहानी देवाशीष मखिजा ने लिखी है, निर्देशन भी उन्हीं का है. 2018 के कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इस फ़िल्म को लॉन्च किया गया था. ये फ़िल्म भूषण फ़िल्म फ़ेस्टिवल, मामी, धर्मशाला इंटरनेश्नल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी दिखाई गई.  

फ़िल्म का ट्रेलर: 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”