दिल को छू लेगी मनोज बाजपेयी की कविता ‘भगवान और ख़ुदा’, फ़ैंस कर रहे हैं तारीफ़

Kratika Nigam

अभिनेता मनोज बाजपेयी एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि वो अभिनय का एक इंस्ट्यूट हैं, जहां लोग अभिनय की बारीक़िया सीख सकते हैं. अभिनय में तो उनका कोई सानी नहीं हैं, साथ ही कविताओं को गढ़ने में भी उनका हाथ कोई नहीं पकड़ सकता. मनोज बाजपेयी अक्सर ‘दिनकर’ की कविताओं को कहते रहते हैं, जिसका वीडियो भी वो अपलोड करते हैं और कविताओं को गढ़ने की उनकी कला कमाल की हैं. साथ ही मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की आवाज़ उस कविता को चेहरा दे देती है. हालही में, मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee)फिर एक वीडियो में कविता सुनाते देखे गए हैं, जो वीडियोपिछले दो दिन से वायरल हो रहा है. ये कविता फ़िल्ममेकर मिलाप ज़ावेरी ने लिखी है और वीडियो कॉन्सेप्ट भी उन्हीं का है.

ये भी पढें: जानिए क्यों अपने नाम से नाख़ुश थे ‘मनोज बाजपेयी’ और वो कौन-सा नाम रखना चाहते थे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कविता का शीर्षक है ‘भगवान और ख़ुदा आपस में बात कर रहे थे. मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाक़ात कर रहे थे, ये हाथ जोड़े हुए हों या फिर दुआ में उठे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई मंत्र पड़ता है तो कोई नमाज़ पड़ता है.’ 2 मिनट की इस कविता के ज़रिए वो देश में बढ़ रही हिंदू-मुस्लिम को खाई को पाटने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. मनोज सौहार्द की भावना को इस कविता (Manoj Bajpayee Poem) के ज़रिए दर्शा रहे हैं. इस कविता को अबतक ढाई हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है और 7 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

दरअसल, ये कविता दो साल पुरानी है, लेकिन देश की ख़राब होती स्थिति के बीच ये कविता दोबारा वायरल हो रही है. इस पर मिलाप ज़ावेरी का कहना है कि, कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होने के कारण ये वीडियो दोबारा से सामने आया है इसीलिए मैंने इसे शेयर किया है. इसके अलावा, PTI से कहा,

हाल ही में कुछ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटीं, जिसके चलते दो समुदाय आपस में लड़ते दिके ऐसे में ये कविता लोगों के बीच वायरल हो गई.

ये भी पढें: मनोज बाजपेयी की फ़िल्मों के इन 15 डायलॉग्स पर जितनी तालियां बजीं, उतना ही ज्ञान भी प्राप्त हुआ 

इस कविता को लोग ट्विटर पर जमकर सरहा रहे हैं. ये रहीं उनकी प्रतिक्रियाएं:

आपको बता दें, मिलाप ज़ावेरी की ये कविता पहली बार मई 2020 में शेयर की गई थी.

Designed By: Sawan Kumari

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल