बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बॉलीवुड और ड्रग्स वाले स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बॉलीवुड पार्टीज़ में ड्रग्स सर्व की जाती है और 99 फ़ीसदी लोग इसके आदी हो गए हैं. कंगना के इस स्टेटमेंट पर बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने उन्हें बड़े ही सहज अंदाज़ में जवाब दिया है.
पहले जानते हैं कि कंगना ने क्या कहा था. कगंना ने ट्विटर पर लिखा था-’बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय ड्रग्स कोकेन है. ये सबसे मंहगी ड्रग्स है लेकिन बड़ी-बड़ी बॉलीवुड पार्टीज़ में इसे फ़्री में सर्व किया जाता है. इन पार्टीज़ में पानी में MDMA मिलाकर दिया जाता है, वो भी बिना आपकी जानकारी के.’
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तुलना गटर से करते हुए इसे साफ़ करने की पीएम से अपील की थी. उनके इस बयान से लगता है कि इंडस्ट्री में सभी लोग ड्रग एडिक्ट हैं. इस पर मनोज वाजपेयी ने अपनी राय दी है.
उन्होंने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा- ‘यहां हर तरह के लोग है. मुझे पता नहीं क्यों इन सब के पीछे किसी का निहित स्वार्थ लगता है. मैं सच में कहूं तो मैं इंडस्ट्री को डिफे़ंड नहीं कर रहा हूं. यहां बुरे लोग हैं तो यहां अच्छे लोग भी हैं.’
मनोज ने आगे कहा- ‘मुझे बुरे लोग भी मिलते हैं यहां पर. लेकिन बिना उनसे डरे हुए मैं उनको डील करता रहा हूं. उनसे लड़ता भी रहा हूं और आगे भी लड़ूंगा. लेकिन बाकी सारे क्षेत्र में जैसे है, वैसे यहां भी है. लेकिन आप जैसे ही कहते हैं कि यहां ड्रग्स का व्यापार है, तो जो भी लोग ये देख रहे हैं वो जब मुझे देखते हैं कि तो उन्हें लगता है कि ड्रग्स का गोदाम आ रहा है. उनको लगता है कि जैसे कांचा सेठ मनोज बाजपेयी है.’
मनोज बाजपेयी ने कहा कि ये जो सब दिखाया जा रहा है ये किसी मकसद के साथ दिखाया जा रहा है. ये मकसद लोगों को ख़ुद ढूंढना पड़ेगा. इस पर उन्होंने अपनी फ़िल्म शूल का एक डायलॉग भी दर्शकों से शेयर किया- ‘कुछ ग़लत हो रहा है यहां, अंधे हैं आप लोग जो आपको ये दिखाई नहीं देता है.’
वाकई में मनोज बाजपेयी ने इन दिनों जो न्यूज़ में चल रहा है उसे बड़ी ही सहजता से लोगों को समझा दिया है. साथ ही ऐसा करने वालों को जवाब भी दे दिया. अब ये लोगों पर है कि वो इसे किस तरह लेते हैं.
आप मनोज बाजपेयी जी की बात से सहमत हैं कि नहीं? कमेंट सेक्शन में हमसे ज़रूर शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.