‘बजरंगबली भगवान नहीं भक्त हैं’ बोलकर विवादों में आए मनोज मुंतशिर, लोग बोले ‘इसे कोई चुप कराओ’

Vidushi

Manoj Muntashir Statement on Hanuman : डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की मूवी ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को रिलीज़ होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के टारगेट पर आ चुकी है. हिंदू धर्म की पौराणिक कथा रामायण पर आधारित प्रभास और कृति सैनन स्टारर ये मूवी ऑडियंस से ख़ूब खरी-खोटी सुन रही है. फ़िल्ममेकर्स, एक्टर्स और कई क्रिटिक्स ने मूवी मेकर्स को बुरे कैरेक्टर डिज़ाइन, बेकार डायलॉग्स और विजुअल इफेक्ट्स के लिए लताड़ लगाई है. इस मूवी के बारे में कंट्रोवर्सीज़ थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

hindustan times

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर को पड़ी चौतरफ़ा गालियां, जानिए फ़िल्म देखकर माता पिता ने क्या कहा

अब हाल फिलहाल में मूवी के लेखक मनोज मुंतशिर के अपने नए बयान से सोशल मीडिया पर दोबारा सनसनी मचा दी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Manoj Muntashir Statement on Hanuman)

मनोज मुन्तशिर का विवादित बयान

प्रभास और कृति सैनन स्टारर आदिपुरुष रिलीज़ से पहले ही सुर्ख़ियों में थी और अब रिलीज़ के बाद भी ये हेडलाइंस में है. जनता भगवान हनुमान और रावण के कैरेक्टर द्वारा फ़िल्म में बोले गए डायलॉग से निराश है. अब मनोज मुंतशिर ने ये दावा किया है कि ‘हनुमान भगवान नहीं भक्त थे’ और इस बयान ने लोगों के अंदर आक्रोश भर दिया है. अब ये संगीतकार और लेखक लोगों के गुस्से का फिर से शिकार बन गया है.  

आदिपुरुष के डायलॉग का किया बचाव

हाल ही में, ‘आज तक’ को दिए एक इंटरव्यू में आदिपुरुष के डायलॉग राइटर ने दावा किया कि हनुमान एक भगवान नहीं बल्कि एक शिष्य थे. उन्होंने कहा, “बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त हैं. हमने उनको भगवान बनाया है.” मूवी में डायलॉग का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, “बजरंगबली दार्शनिक बातें नहीं करते हैं.” मनोज के मुताबिक, हनुमान वैसे बात नहीं करते जैसे श्रीराम किया करते थे. वो इस स्टेटमेंट से मूवी के एक डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. तो जलेगी भी तेरे बाप की’ का बचाव करते दिख रहे थे.

सोशल मीडिया पर नेटीजंस में आक्रोश

मनोज मुंतशिर के इस नए बयान ने तूफ़ान ला दिया है और नेटीजंस अब चाहते हैं कि वो इंटरव्यू देना बंद करें. सोशल मीडिया पर उनके इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल है और नेटीजंस उस पर तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “पहली चीज़ जो उन्हें करनी चाहिए वो है इंटरव्यू देना बंद करना.” एक दूसरे यूज़र ने उन्हें सफ़ाई देते हुए कहा, “हनुमान जी भगवान शिव का स्वरुप थे, इस बेवकूफ़ आदमी के पास दिमाग नहीं है और वो रामायण के डायलॉग्स लिख रहा है.” एक अन्य यूज़र ने लिखा, “प्लीज़ कोई इसे शांत कराओ.”

times of india

ये भी पढ़ें: नेपाल में बैन हुई ‘आदिपुरुष’, मूवी में सीता मां के सीन से उठा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला  

बदले जाएंगे आदिपुरुष के डायलॉग्स

आदिपुरुष के डायलॉग पर किरकरी का सामना करने के बाद, मनोज मुंतशिर ने ये अनाउंस किया था कि वो ऑडियंस के सेंटीमेंट की इज्ज़त करते हैं और डायलॉग्स को मॉडिफाई करेंगे. उन्होंने वादा किया कि डायलॉग्स जल्द ही सही किए जाएंगे. इस मूवी में प्रभास, कृति सैनन, सनी सिंह, सैफ़ अली ख़ान और देवदत्त नागे लीड रोल में हैं. कंट्रोवर्सीज़ के बावजूद इस मूवी ने पहले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में 340 करोड़ की कमाई की है.

koimoi
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल