मानुषी की इन 15 तस्वीरों को देखकर यकीन हो जाएगा कि स्टाइल और फ़ैशन सेंस में उनका कोई सानी नहीं है

Vishu

हरियाणा के सोनीपत में जश्न का माहौल है. चीन के सनाया में आयोजित की गई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 20 साल की मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड 2017 घोषित किया गया. उन्होंने इसी साल फ़ेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीता था. टैलेंट और खूबसूरती की बेजोड़ संगम की मल्लिका मानुषी ने मेक्सिको, इंग्लैंड, फ़्रांस, केन्या की प्रतिभागियों को हराकर ये खिताब जीता. 118 देशों की महिलाएं इस प्रतियोगिता में शामिल हुई थी. इस प्रतियोगिता में मिस इंग्लैंड रह चुकीं स्टैफ़नी पहली रनर अप रही.

आइए नज़र डालते हैं उनकी खास तस्वीरों पर:

 मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हुआ है. उनके पिता मित्र बासु छिल्लर और माता नीलम छिल्लर दोनों पेशे से डॉक्टर हैं. 

मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सोनीपत के भगत फ़ूल सिंह सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है. 

मानुषी झज्जर जिले के बामनोली गांव की रहने वाली हैं और वे अभी बीपीएस मेडिकल कॉलेज ऑफ़ वुमेन में थर्ड इयर की छात्रा हैं. 

छिल्लर की इस जीत के साथ ही भारत ने मिस वर्ल्ड खिताब में 17 साल के सूखे को खत्म किया. इससे पहले साल 2000 में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था.

वे एक इंडियन क्लासिक डांसर हैं, पेंटर हैं और कविताएं भी लिखती हैं. 

उन्होंने विख्यात डांसर्स राजा, राधा और कौशल्या रेड्डी से कुचिपुड़ी में ट्रेनिंग ली है.  

मेडिकल बैकग्राउंड से ताल्लुकात रखने वाली छिल्लर खुद भी हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हैं. वो ग्रामीण इलाके में गैर लाभकारी अस्पताल खोलना चाहती हैं.

उन्होंने Menstrual हाइजिन के एक प्रोजेक्ट पर भी काम किया है. वे इस प्रोजेक्ट के लिए 20 गांवों में घूम चुकी हैं और 5000 से अधिक महिलाओं से मिल चुकी हैं.

मिस वर्ल्ड जैसे स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के चलते मानुषी को अपनी फ़िटनेस का खास ख्याल रखना पड़ता है और वे अक्सर अपना खाना खुद ही तैयार करती हैं. 

मानुषी ब्रेकफ़ास्ट को दिन का सबसे महत्वपूर्ण मील मानती हैं.

मानुषी का कॉलेज उन्हें बहुत सपोर्ट करता है और उनकी सभी उपलब्धियों पर जश्न मनाया जाता है.

वे भारत की छठी महिला हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया है.

भारत की तरफ़ से सबसे पहले रीता फ़रिया ने 1966 में सबसे पहले मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, वहीं 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब अपने नाम किया था.

मानुषी ने दिल्ली और बेंगलुरू से अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म की है. उन्होंने बारहवीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और इंग्लिश में टॉप किया था. 

मानुषी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कॉलेज से एक साल का ब्रेक लिया था और अब वे अगले बैच के साथ अपने कॉलेज का थर्ड इयर शुरू करने वाली हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”