मराठी सिनेमा का इतिहास हिंदी सिनेमा से भी पुराना है. मराठी सिनेमा आज काफ़ी तरक्की कर चुका है. ख़ासकर पिछले 1 दशक में मराठी सिनेमा का ग्राफ़ जिस तरह से ऊपर गया है वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. अगर अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली मराठी फ़िल्म का ज़िक्र करें तो ‘सैराट’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. इसके बाद वेद (74 करोड़ रुपये), नटसम्राट 45 करोड़ रुपये), कटयार कलजात घुसाली (40 करोड़ रुपये), लाई भारी व टाईमपास 2 (35 करोड़ रुपये) और टाईमपास (30 करोड़ रुपये) ने टॉप कमाई की है.
ये भी पढ़िए: मोहित रैना: भगवान शिव के रोल को यादगार बनाने वाला वो एक्टर, जिसे बॉलीवुड में नहीं मिले हीरो के रोल
आज कल एक मराठी फ़िल्म की काफ़ी चर्चा में है. इसका नाम बैपन भारी देवा (Baipan Bhari Deva) है. केवल 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई पिछले हिट फ़िल्मों को दहशत में डाल दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है. कमाल की बात तो ये कि इस मूवी में कोई हीरो ही नहीं है. बिना हीरो वाली इस फ़िल्म के ‘हीरो और हीरोइन’ ये 6 महिलाएं ही हैं.
चलिए अब जिस की फ़िल्म हर तरफ़ इतनी बातें हो रही हैं, उसकी ख़ासियत के बारे में भी जान लेते हैं–
हीरोइन ही है फ़िल्म का हीरो
हम पहले ही बता चुके हैं कि फ़िल्म में कोई हीरो नहीं है. ऐसे में रोहिणी हट्टंगडी, वंदना गुप्ते, सुकन्या कुलकर्णी, सुचित्रा बांदेकर, दीपा परब और शिल्पा नवलकर जैसी एक्ट्रेसेस ही फ़िल्म की ‘हीरोइन और हीरो’ दोनों हैं. ये मूवी 30 जून को बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई थी. कमाई के मामले में ये फ़िल्म बड़े बजट की फ़िल्मों को कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है.
क्या है फ़िल्म की कहानी?
इस मराठी फ़िल्म में 6 बिछड़ी बहनों की कहानी दिखाई गई है. सालों बाद जिनका ‘मनागलगुआर प्रतियोगिता’ के दौरान मिलन होता है. फ़िल्म में दिखाया गया कि कैसे सभी बहनें साथ मिलकर मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने अतीत की लड़ाई लड़ती हैं. बिना हीरो और कम बजट में फ़िल्म को जिस बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है, तारीफ़ में शब्द कम पड़ जाएंगे.
बैपन भारी देवा (Baipan Bhari Deva) के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन की बात करें तो ये शानदार है. पिछले 13 दिनों में ये फ़िल्म 34.33 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस कमाई के साथ ही फ़िल्म ने कई बड़ी मराठी फ़िल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पहले था नक्सली, फिर किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि बन गया बॉलीवुड का सुपरस्टार