एक मर्द के दर्द को बखूबी बयां करते हुए आ गया है ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का ट्रेलर

Akanksha Tiwari

‘मर्द को दर्द नहीं होता’ वसन बाला के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. इस फ़िल्म की चर्चा भले ही कम हो रही हो, लेकिन ट्रेलर देख कर आपको समझ आ जाएगा कि इसकी कहानी कितनी पावरफ़ुल होने वाली है. यही नहीं, सितबंर के पहले सप्ताह में टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फे़स्टिवल  में इसका वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा.

एक्ट्रेस भाग्यश्री  के बेटे अभिमन्यु दसानी  फ़िल्म में मुख़्य भूमिका निभा रहे हैं. फ़िल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसे किसी तरह का दर्द महसूस नहीं होता. फ़िल्म में अभिमन्यु, सूर्या नामक शख़्स का किरदार निभा रहे हैं, जो Congenital Insensitivity नामक बीमारी के साथ पैदा होता है. ये ऐसा रोग होता है, जिसमें उसे कटने, जलने या फिर किसी तरह की चोट लगने पर दर्द ही महसूस नहीं होता.

वहीं 2014 में ‘मेरी आशिकी तुम से है’ नामक सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली ‘राधिका मदान’ फ़िल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो काफ़ी अलग तरीके से फ़ाइट करती है.

ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार मुश्किल होगा: 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”