जानिए 70s और 80s की फ़िल्मों में कई स्टार्स के बचपन का रोल निभाने वाला ‘मास्टर बिट्टू’ अब कहां है

Maahi

70 से लेकर 90 के दशक की फ़िल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) की भूमिका बेहद अहम होती थी. ख़ासकर 80 के दशक की फ़िल्मों में बचपन में ही हीरो के पिता का उसके निधन हो जाता है. इसके बाद हीरो बड़ा होकर विलेन से अपने पिता की मौत का बदला लेता था. 80 के दशक में अधिकतर फ़िल्मों की कहानी का प्लॉट कुछ इसी तरह का होता था. 80 s के दशक में ‘चाइल्ड आर्टिस्ट’ की काफ़ी डिमांड रहती थी.

70 से लेकर 90’s के दशक तक नीतू सिंह, श्रीदेवी, कमल हासन, आमिर ख़ान, ऋतिक रोशन, उर्मिला मातोंडकर और आफ़ताब शिवदासानी सरीखे कई कलाकारों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही की थी. आज इंडस्ट्री ये सभी बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार होते हैं.

जानिए अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर मशहूर होने वाले ये 6 चाइल्ड आर्टिस्ट अब कहां हैं

Flashbackbollywood

70 और 80 के दशक का एक ऐसा ही मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर बिट्टू यानि विशाल देसाई भी था. विशाल को आपने उस दौर में कई फ़िल्मों में अमिताभ से लेकर जीतेंद्र, धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाते हुये देखा होगा. मास्टर बिट्टू उस दौर की हर दूसरी फ़िल्म में नज़र आता था. मास्टर बिट्टू ने उस दौर के सभी बड़े स्टार्स और डायरेक्टर के साथ काम किया था. 70 और 80 के दशक की सभी सुपरहिट फ़िल्मों में बिट्टू ज़रूर होता था. लेकिन आजकल वो बच्चा क्या कर रहा है और कैसा दिखता है चलिए आज वही जानते हैं.

Twitter

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन फ़िल्मों में आये नज़र

मास्टर बिट्टू उर्फ़ विशाल देसाई को आपने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 70 के दशक में बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में देखा होगा. मास्टर बिट्टू तब अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल लिया था. विशाल को ख़ासकर ‘चुपके चुपके’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘याराना’ जैसी बॉलीवुड की शानदार फ़िल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के बचपन के किरदार में देखा गया था.

इसके अलावा मास्टर बिट्टू उर्फ़ विशाल देसाई को ‘लालच’, ‘जवाब’, ‘बंधन कच्चे धागों का’, ‘आख़िरी संघर्ष’, ‘अपनापन’ और ‘रुस्तम’ जैसी फ़िल्मों के लिए भी जाना जाता है, जिनमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करके इन्होंने ख़ूब लोकप्रियता हासिल की है. इन फ़िल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उन्हें ‘मास्टर बिट्टू’ का नाम भी दिया गया था. 

rvcj

70s  और 80s के स्टार चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर बिट्टू आज काफ़ी बदल चुके हैं. उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है. विशाल आज भी बॉलीवुड का हिस्सा तो हैं, लेकिन अब एक्टिंग से उनकी दिलचस्पी लगभग ख़त्म सी हो चुकी है. वो अब एक्टिंग के बजाय डायरेक्शन में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. विशाल अब तक बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. फ़िल्मों के अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में भी डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं.

rvcj

इन फ़िल्मों को कर चुके हैं असिस्ट

विशाल देसाई ने छोटी सी उम्र में ही बड़े कालाकारों के सामने ऐसी एक्टिंग दिखाई कि सब दंग रह गए थे. वो बड़े होने के बाद भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे, लेकिन एक्टिंग में नहीं, बल्कि फ़िल्म मेकिंग में उन्होंने अपना करियर जारी रखा. विशाल ने सबसे पहले साल 2004 में उन्होंने टीवी सीरियल ‘कामिनी दामिनी’ में हेमा मालिनी को असिस्ट किया था. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने बीआर चोपड़ा को असिस्ट किया.

विशाल अब तक बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘विरासत’, ‘भूतनाथ’ और ‘बाग़बान’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर विशाल देसाई की पिछली फ़िल्म ‘बदला हिंदुस्तानी का’ थी, जो साल 2018 में रिलीज़ हुई थी.

अब क्या कर रहे हैं मास्टर बिट्टू? 

विशाल देसाई आज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. विशाल ने डायरेक्शन के साथ-साथ साल 2005 में बतौर मार्केटिंग मैनेजर ‘टाइम्स नाउ’ भी जॉइन किया था. इसके बाद साल 2011 में वो एसोसिएट डायरेक्टर (मार्केटिंग) वायकॉम18 के कलर्स चैनल से जुड़े थे.

rvcj

विशाल देसाई ने हिंदी के साथ-साथ मराठी फ़िल्में भी डायरेक्ट की हैं. वो आज एक बड़े इंटरटेनमेंट चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल