भारत की फ़ेमस Matchmaker सीमा तपारिया, शादी फ़िक्स कराने के लिए लेती हैं मोटी Fees

Ravi Gupta

Matchmaker Sima Taparia’s Fees: ऐसा कहा जाता है कि रिश्ते ऊपर ही तय हो जाते हैं. लेकिन जोड़े को मिलवाने का एक ज़रिया भी होता है. आजकल शादी के रिश्ते फ़िक्स कराने वाली सीमा तपारिया (Sima Taparia) वो ज़रिया बन चुकी हैं. 2020 में जब कोरोना महामारी की वजह से लोग घरों में बंद थे. तब Netflix पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ Indian Matchmaking की सीमा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने आजतक कई शादियां करवाई हैं.

https://www.instagram.com/p/ChFbVoWPfeC/?hl=en

इतना ही नहीं, सीमा शादियों के ऊपर कमेंट करने की वजह से भी कॉन्ट्रोवर्सी में रहती हैं. तो चलिए इसी क्रम में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम बताएंगे कि लोगों की सफ़लतापूर्वक शादी कराने वाली सीमा एक शादी के लिए कितनी फ़ीस लेती हैं.

चलिए जानते हैं सीमा तपारिया की फ़ीस (Fees Charged By Sima Taparia)-

सीमा की वेबसाइट का नाम ‘Suitable Rishta’ है
सीमा बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफ़ी पॉपुलर हो गई हैं. जहां पहले टिंडर (Tinder), बंबल (Bumble) जैसी डेटिंग Apps हुआ करते हैं. वहां से अलग हटकर सीमा ने मैचमेकिंग का नया Concept लोगों तक पहुंचाने का काम किया. जिसके बाद उनके पास बहुत से लोग मैचमेकिंग करवाने चले आए. हालही में, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म Netflix पर Indian Matchmaking का सीज़न 2 रिलीज़ हुआ है.

https://www.instagram.com/p/CWzfY-uo5-J/?hl=en

साथ ही सीमा की ख़ुद की वेबसाइट भी है. जिसका नाम ‘Suitable Rishta’ है. उन्होंने बताया कि, महज़ 19 साल की उम्र में उन्होंने अमीर इंडस्ट्रियल परिवार के अनूप तपारिया से शादी की थी. साथ ही उनके पसंदीदा कपल और उनके हिसाब से बेस्ट कपल एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी और क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हैं.

https://www.instagram.com/p/CFe5lqNDiKI/?hl=en

विदेशों में भी रिश्ते करवाती हैं.
सीमा ने कम समय में लोगों के बीच अपनी एक नई पहचान बनाई है. जिसके चलते लोग उन्हें काफ़ी पसंद कर रहे हैं. सीमा भारत में तो कई लोगों के रिश्ते करवाती हैं. लेकिन फ़ेमस होने के कारण अब विदेश से भी लोग उनके पास आने लगे हैं. उनके पास यूनाइटेड किंगडम, हॉन्ग-कॉन्ग, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से भी लोग आते हैं. वहीं, अगर हम फ़ीस की बात करें, तो एक शादी फ़िक्स करवाने के वो 1,00,000 से 5,00,000 रुपए तक लेती हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल