भारतीय सिनेमा में 100 करोड़ रुपये की फ़ीस लेने वाले पहले एक्टर सलमान ख़ान थे, जबकि 150 करोड़ रुपये की फ़ीस लेने का रिकॉर्ड साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के नाम है. भारतीय सिनेमा में शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अक्षय कुमार और अजय देवगन वो चंद एक्टर्स हैं, जो फ़ीस के साथ-साथ फ़िल्म सफ़ल होने पर प्रॉफ़िट शेयरिंग लेते हैं. इस हिसाब ये एक्टर्स 1 फ़िल्म से ही 100 से 150 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.
ये भी पढ़िए: शाहरुख़ ख़ान ही नहीं उनके ये 5 पड़ोसी में हैं अरबपति, इस बॉलीवुड स्टार का घर है ‘मन्नत’ के क़रीब
आज हम आपको भारतीय सिनेमा के उस दिग्गज कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 1 फ़िल्म से 210 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये अमिताभ बच्चन, कमल हासन, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, प्रभास और विजय नहीं, बल्कि एक ऐसा सुपरस्टार है जो पिछले 48 सालों से भारतीय सिनेमा पर राज कर रहा है.
हम सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की बात कर रहे हैं. रजनी इन दिनों अपनी फ़िल्म जेलर (Jailer) को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रजनीकांत की ये एक्शन फ़िल्म 10 अगस्त 2023 को रिलीज़ हुई थी. येफ़िल्म अब तक वर्ल्डवाइड 625 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. जेलर का बजट 240 करोड़ रुपये के क़रीब है. इस हिसाब से फ़िल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.
सिनेमाघरों में ‘जेलर’ की ताबड़तोड़ कमाई से प्रभावित होकर सन ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष कलानिधि मारन ने रजनीकांत को 1.25 करोड़ रुपये की नई BMW X7 कार गिफ़्ट की है. मारन ‘सन पिक्चर्स’ के मालिक हैं, जिसने ‘जेलर’ का निर्माण किया है. वहीं फ़िल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, कलानिधि मारन ने रजनीकांत को 100 करोड़ रुपये का प्रॉफ़िट शेयरिंग चेक सौंपा है. हाल ही में मारन ने रजनीकांत से मुलाक़ात कर उन्हें कार और चेक भेंट किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रजनीकांत ने इस फ़िल्म के लिए 110 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है. अब फ़िल्म की सफ़लता के बाद उन्हें 100 करोड़ रुपये का चेक और 1.25 करोड़ रुपये की कार भी मिली है. इस हिसाब से रजनीकांत ने ‘जेलर’ फ़िल्म से कुल 211.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. रजनीकांत अब भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन गए हैं.
रजनीकांत के अलावा ‘जेलर’ में विनायकन, राम्या कृष्णन, सुनील, योगी बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं मोहनलाल, शिवराजकुमार, जैकी श्रॉफ़ और तमन्ना भाटिया कैमियो में नज़र आये हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है.
ये भी पढ़िए: जानिए 24 साल बाद अब कैसे दिखते हैं Zee TV के मशहूर शो ‘हम पांच’ के ये 10 कलाकार