बड़ी तपस्या के बाद मिला फ़िल्मों में मौका, ‘आदिपुरुष’ में बने दशरथ, पढ़िए 51 वर्षीय कृष्णा की कहानी

Nikita Panwar

Meet Krishna Kotian Who Played Dashrath Role In Adipurush: ‘सपने पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती है’. ये वाकया 51 वर्षीय कृष्णा कोटियन (Krishna Kotian) ने साबित कर दिया. विज्ञापन कंपनी में सफ़ल करियर होने के बावजूद, उन्होंने अपने सपने को पूरा करने का निर्णय लिया और 51 साल की उम्र में बतौर एक्टर बनकर लोगों को मोटिवेशन दिया कि सपनों की उम्र नहीं होती है. उन्होंने फ़िल्म ‘रजनीकांत दरबार’ से डेब्यू किया. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि कौन हैं कृष्णा कोटियान (Who Is 51 Years Old Krishna Kotiyan).

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? इस बच्चे को थी अपने चेहरे से नफ़रत, नहीं था कॉन्फ़िडेंस, आज है बॉलीवुड का हैंडसम हंक

2020 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रजनीकांत दरबार’ से कृष्णा ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद उनकी शानदार परफॉरमेंस देखने के बाद, उन्हें कई नोटेबल प्रोजेक्ट्स में काम करने को मिला. जैसे शो ‘मसाबा मसाबा (Masaba Masaba)‘, ‘ बेस्टसेलर (Bestseller), ट्विस्टेड 3 (Twisted 3), अवरोध 2 (Avrodh 2), क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)‘ इत्यादि. इतना ही नहीं कृष्णा एक्टिंग से पहले बहुत ही सक्सेसफुल कंपनी में काम करते थे.

https://www.instagram.com/p/CamzI-5MJaO/?img_index=1
https://www.instagram.com/p/CuT-DdkJgIu/

कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया, “शुरू में, मुझे लगता था कि एक्टिंग करना बहुत आसान होगा, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में कुछ लोगों को जानता था. हालांकि, जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि ये एक आसान प्रक्रिया नहीं है.आपको एक कतार में खड़े होकर ऑडिशन देना पड़ता है. 100 ऑडिशन देने के बाद आपको 2 या 3 नौकरियां मिलती है. मुझे अपनी पहली फ़िल्म ‘रजनीकांत दरबार’ के लिए कई राउंड ऑडिशन से गुजरना पड़ा. अब भी मैं हर महीने 15-20 ऑडिशन देता हूं.”

https://www.instagram.com/p/CncaAjOhRmI/?img_index=1

इसी के साथ उन्होंने ओम राउत की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के ऑन-स्क्रीन पिता का रोल निभाया था. इस फ़िल्म में वो दशरथ के दमदार लुक में नज़र आए. उन्होंने होना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, “दशरथ का किरदार निभाना और आदिपुरुष में प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सिनेमाई एक्सपीरियंस था. जब मैंने कुछ साल पहले फ़िल्म ‘बाहुबली’ देखी थी, तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं एक दिन प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करूंगा. मैं एक हनुमान भक्त हूं और जैसे ही मैंने प्रभास को पूरी पोशाक में और भगवान राम के को देखा, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए.”

कृष्णा ने साबित कर दिया कि किसी काम को दिल से करना चाहो, तो सब कुछ मुमकिन हो सकता है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ़िल्म और सबसे बड़ा स्टार, दोनों इसी शख़्स की देन हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल